हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

महाकाल मंदिर में मांगी गिरफ्तार ना होने की मन्नत, उसके बाद महिला मित्र और उसके दोस्त को उतार दिया मौत के घाट

फरीदाबाद के एनआईटी एरिया में जिम ट्रेनर और लड़की की हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. ये हत्या महज इसलिए कर दी गई क्योंकि लड़की दोस्ती दूसरे लड़के से हो गई थी. यही नहीं मुख्य आरोपी हत्या से पहले महाकाल मंदिर पहुंचा पूजा करने.

एनआईटी जिम ट्रेनर व युवती हत्याकांड
एनआईटी जिम ट्रेनर व युवती हत्याकांड

By

Published : Feb 23, 2021, 6:38 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 1:57 PM IST

फरीदाबाद: एनआईटी एरिया में जिम ट्रेनर व युवती हत्याकांड में शामिल चारों आरोपियों को सीआईए डीएलएफ ने किया गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य अरोपी ने हत्या को अंजाम देने से पहले उज्जैन महाकाल मंदिर में काम पूरा हाने के बाद दोबारा दर्शन करने की मांगी थी मन्नत लेकिन उससे पहले सीआईए ने दबोचा लिया. युवती से दोस्ती टूटने की वजह से मुख्य आरोपी प्रकाश ने युवती के नए दोस्त जिम ट्रेनर लोकेश व युवती की गोली मार कर की थी हत्या.

एसीपी हेडक्वार्टर आदर्शदीप सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान हत्याकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि 16 फरवरी को NIT एरिया में हुए जिम ट्रेनर व युवती हत्याकांड मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों प्रकाश उर्फ प्रिंस उर्फ पीके, लक्की उर्फ नोनू, भव्य उर्फ मुन्नू व कर्ण को गिरफ्तार किया है।

एसीपी ने बताया कि मुख्य आरोपी पीके से महिला की दोस्ती टूट गई थी. युवती की जिम ट्रेनर लोकेश से दोस्ती हो गई थी. इसके चलते आरोपी प्रकाश ने जिम ट्रेनर व अपनी पूर्व महिला दोस्त की ह्त्या करने की साजिश रच डाली थी. वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी ने अपने दोस्त लक्की ओर भव्य को शामिल किया. चौथे आरोपी मेरठ निवासी कर्ण से देशी पिस्टल लेकर आया और वारदात को अंजाम दे डाला.

हत्या करने से पहले मुख्य अरोपी प्रकाश उज्जैन के महाकाल मंदिर में मन्नत मांगने के लिए गया था कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अगर पकड़ा नहीं गया तो वह दोबारा से उक्त मंदिर में दर्शन करने के लिए आएगा। लेकिन सीआईए डीएलएफ के द्वारा दर्शन करने से पहले ही आरोपी को पर्वतीय कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया. वारदात को अंजाम देने के लिए मुख्य आरोपी प्रकाश एक देशी पिस्टल आरोपी कर्ण से मेरठ से लेकर आया था.

ये भी पढ़ें-प्रदेश की अनाज मंडियो में अपनी फसल बेच सकेंगे पड़ोसी राज्यों के किसान, करना होगा ये काम

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

16 फरवरी 2021 की शाम युवती स्कूटी लेकर अपने घर से निकली. आरोपी प्रकाश और लक्की अपनी स्कूटी पर युवती का उसके घर से ही पीछा करते हुए 1 नंबर मार्किट में गए. कुछ समय बाद युवती से मिलने गोल्डी उर्फ लोकेश भी अपनी स्विफ्ट गाड़ी लेकर वहां आ गया था. युवती और लोकेश गाड़ी में बैठकर बात कर रहे थे। दोनों को गाड़ी में बैठा देखकर आरोपी प्रकाश ने दोनों को जान से मारने के इरादे से अपने दोस्त भव्य को फोन करके अपने घर पर रखी पिस्टल वहां मंगवाई.

इसके बाद भव्य स्कूटी पर पिस्टल लेकर आया और इसे प्रकाश को दे दी। प्रकाश पिस्टल लेकर गोल्डी की गाड़ी में घुस गया तथा लक्की व भव्य गाड़ी के पास खड़े होकर निगरानी करने लगे. तभी आरोपी प्रकाश उनकी गाड़ी की खिड़की खोलकर फुर्ती से पिछली सीट पर बैठ गया और जिम ट्रेनर से बहस बाजी हुई और आरोपी ने योजना के मुताबिक गाड़ी में ही गोल्डी के सिर और युवती की छाती में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. गोल्डी और युवती दोनों को घायल अवस्था में सरकारी हस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले अनिल विज, सिविल एविएशन एयरपोर्ट को लेकर हुई चर्चा


लड़की के परिजनों की शिकायत पर थाना कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 34, 302, 354डी, 120बी व आर्म्स एक्ट की धारा 25-54-59 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई।

पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश मल्होत्रा व सहायक पुलिस आयुक्त-अपराध अनिल कुमार के दिशा-निर्देशों पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी उप-निरीक्षक अनिल कुमार की अगुवाई में टीम का गठन किया गया और मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस टीम ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और साइबर तकनीक व गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर दिनांक 21 फरवरी 2021 को आरोपी प्रकाश तथा लक्की को पर्वतीय कॉलोनी, भव्य तथा कर्ण को एनआईटी-3 से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग दोनों स्कूटी बरामद की गई है. आरोपी प्रकाश उर्फ प्रिंस उर्फ पीके पुत्र अशोक, लक्की उर्फ नोनू पुत्र पृथ्वी, भव्य उर्फ मुन्नू पुत्र राजकुमार तीनो एनआईटी-3 के रहने वाले हैं। वहीँ आरोपी कर्ण पुत्र हरीश मेरठ का रहने वाला है. आरोपियों को अदालत में पेश करके हत्या के मुख्य आरोपी प्रकाश को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें उससे वारदात में प्रयोग की गई पिस्टल बरामद की जाएगी.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, हुड्डा बोले- बजट सत्र के पहले दिन लाएंगे अविश्वास प्रस्ताव

Last Updated : Mar 2, 2021, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details