हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद की स्ट्रीट डॉगी रॉकी पहुंची लंदन, देखिए वीडियो - फरीदाबाद स्ट्रीट डॉग रॉकी

फरीदाबाद की स्ट्रीट डॉग रॉकी लंदन पहुंच चुकी है. रॉकी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें वो बेहद खुश नजर आ रही हैं.

Faridabad Street Dog Rocky Reached London
फरीदाबाद की स्ट्रीट डॉग रॉकी को लंदन में मिला सहारा

By

Published : Nov 21, 2020, 1:42 PM IST

Updated : Nov 21, 2020, 2:19 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद की गलियों में आवारा घूमने वाली कुतिया अब लंदन पहुंच चुकी है. इस कुतिया का नाम रॉकी है. जो 18 नवंबर को कार्गो प्लेन में बैठ कर लंदन के लिए रवाना हुई थी. बता दें कि लंदन की रहने वाली लाला नामक युवती ने फरीदाबाद की स्ट्रीट डॉग रॉकी को गोद लिया है.

दरअसल एक साल पहले रॉकी ने एक ट्रेन एक्सीडेंट में अपनी दो टांगें गंवा दी थी. जिसके बाद फरीदाबाद की 'पीपल फॉर एनिमल' संस्था के डॉक्टर्स ने उसकी सर्जरी की और कुछ वक्त बाद रॉकी ठीक हो गई, लेकिन उसने अपने अगले दो पैर गंवा दिए. क्योंकि रॉकी अगले पैर गंवाने के बाद जमीन पर मुंह टिकाकर ही चल पाती थी.

फरीदाबाद की स्ट्रीट डॉग रॉकी को लंदन में मिला सहारा

किस्मत का खेल देखिए कृत्रिम पैर रॉकी को सूट नहीं किए और फिर इन कृत्रिम पैरों को हटाना पड़ा. जिसके बाद रॉकी पिछले दो पैरों के सहारे किसी तरह बैलेंस बनाकर चलने लगी. इस दौरान रॉकी पर 'पीपल फॉर एनिमल' नाम की संस्था ने एक डॉक्यूमेंट्री तैयार की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

इस वीडियो को सात समुंदर पार लंदन में बैठी जानवरों के लिए काम करने वाली 'वाइल्ड एट हार्ट' फाउंडेशन ने देखा और रॉकी को गोद लेकर अपने खर्चे पर लंदन ले गई. हाल ही में पीपल फार एनीएम ट्रस्ट के संचालक रवि दुबे ने बताया कि रॉकी सुरक्षित रूप से लंदन पहुंच चुकी है और लोगों के साथ घुल-मिल गई है. वहां रॉकी का बखूबी ख्याल रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा की एक कुतिया जा रही है लंदन, देखिए ये दिलचस्प कहानी

बता दें कि सोशल मीडिया पर रॉकी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं. जिसमें रॉकी की काफी एक्टिविटीज दिखाई गई और रॉकी इन तस्वीरों में काफी खुश नजर आ रहीं है.

Last Updated : Nov 21, 2020, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details