फरीदाबाद: फरीदाबाद की गलियों में आवारा घूमने वाली कुतिया अब लंदन पहुंच चुकी है. इस कुतिया का नाम रॉकी है. जो 18 नवंबर को कार्गो प्लेन में बैठ कर लंदन के लिए रवाना हुई थी. बता दें कि लंदन की रहने वाली लाला नामक युवती ने फरीदाबाद की स्ट्रीट डॉग रॉकी को गोद लिया है.
दरअसल एक साल पहले रॉकी ने एक ट्रेन एक्सीडेंट में अपनी दो टांगें गंवा दी थी. जिसके बाद फरीदाबाद की 'पीपल फॉर एनिमल' संस्था के डॉक्टर्स ने उसकी सर्जरी की और कुछ वक्त बाद रॉकी ठीक हो गई, लेकिन उसने अपने अगले दो पैर गंवा दिए. क्योंकि रॉकी अगले पैर गंवाने के बाद जमीन पर मुंह टिकाकर ही चल पाती थी.
किस्मत का खेल देखिए कृत्रिम पैर रॉकी को सूट नहीं किए और फिर इन कृत्रिम पैरों को हटाना पड़ा. जिसके बाद रॉकी पिछले दो पैरों के सहारे किसी तरह बैलेंस बनाकर चलने लगी. इस दौरान रॉकी पर 'पीपल फॉर एनिमल' नाम की संस्था ने एक डॉक्यूमेंट्री तैयार की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.