हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ऑपरेशन आक्रमण: फरीदाबाद पुलिस ने 50 आरोपियों को किया गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

फरीदाबाद में भी आज ऑपरेशन आक्रमण चलाया (Operation Akraman in Faridabad) गया. इस अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 50 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस सभी अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर...

ऑपरेशन आक्रमण
ऑपरेशन आक्रमण

By

Published : Sep 5, 2022, 7:45 PM IST

फरीदाबाद: पुलिस महानिदेशक मुख्यालय के आदेशानुसार आज पूरे हरियाणा में ऑपरेशन आक्रमण चलाया (Operation Akraman in Faridabad) गया. इसी कड़ी में फरीदाबाद में भी पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए सभी थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच टीमों ने अवैध नशा अधिनियम, जुआ, अवैध हथियार, अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत 50 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि हरियाणा पुलिस मुख्यालय पंचकूला की तरफ से आज पूरे हरियाणा में ऑपरेशन आक्रमण चलाने की आदेश दिए गए थे. जिसके तहत पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने सभी क्राइम ब्रांच व थाना पुलिस प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित करके इस ऑपरेशन के बारे में अहम दिशा निर्देश दिए थे. फरीदाबाद पुलिस की सभी टीम आज सुबह से ही एक्टिव थी जिन्होंने डीसीपी, एसीपी व एसएचओ के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपियों की धरपकड़ की.

उन्होंने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए गए आक्रमण अभियान का उद्देश्य अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजकर आमजन में सुरक्षा तथा पुलिस व कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास को स्दृढ़ करना है. गिरफ्तार किए गए 50 आरोपियों में एनडीपीएस एक्ट के 4, एक्साइज अधिनियम के 8, अवैध हथियार अधिनियम के 8, जुआ अधिनियम के 3, 5 पीओ/बेल जंपर तथा 22 आरोपी भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किए गए, जिसमें से 13 आरोपी जघन्य अपराधों में शामिल हैं.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 5 देसी कट्टे, 3 कारतूस, 3 चाकू, 3 मोबाइल फोन, 1.274 किलोग्राम गांजा, 6 इंजेक्शन, देसी शराब की 10 पेटी तथा 10 हजार रुपए नगद बरामद किए गए (Bhiwani police search operation) हैं. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा चलाया गया ऑपरेशन आक्रमण काफी सफल रहा जिसमें सभी पुलिस टीमों ने अपराधियों को पकड़ने में अपना योगदान दिया. फरीदाबाद पुलिस आगे भी इसी प्रकार अपराधियों की धरपकड़ करके शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रयासरत रहेगी.

ये भी पढ़ें:भाजपा नेता की हत्या का मामला: गुरुग्राम पुलिस को मिली कामयाबी, वारदात में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details