हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारियों पर लगा विज्ञापन के नाम पर करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े का आरोप - आरटीआई एक्टिविस्ट

आरटीआई एक्टिविस्ट वरुण श्योकंद ने लगाए नगर निगम के अधिकारियों पर विज्ञापन के नाम पर हर महीने करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है.

आरटीआई एक्टिविस्ट वरुण श्योकंद ने लगाए नगर निगम के अधिकारियों पर विज्ञापन के नाम पर हर महीने करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़ा करने का आरोप

By

Published : Jul 14, 2019, 1:27 PM IST

फरीदाबाद:नगर निगम के अधिकारियों पर आरटीआई एक्टिविस्ट वरुण श्योकंद ने आरोप लगाया है कि विज्ञापन के नाम पर करोड़ों रुपये के घोटाले किए हैं और सरकार को हर माह करीब 4 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया है.

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

घोटाले के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दो साल पहले लाल एंड संस नाम की कंपनी के पास नगर निगम का होर्डिंग लगाने का टेंडर था जो हरियाणा सरकार की पॉलिसी के तहत दिया गया था. लेकिन पिछले डेढ़ साल से किसी भी कंपनी के पास कोई टेंडर नहीं है लेकिन पूरे शहर में होर्डिंग लगाने का काम बदस्तूर जारी है और इस एवज में बड़े-बड़े बिल कंपनियों से वसूले जा रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने स्टेट विजिलेंस से शिकायत भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details