हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

लिंग जांच करने वाले नर्सिंग होम का भंडाफोड़, ऐसे चलता था पूरा गोरखधंधा - faridabad latest news

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो कथित डॉक्टरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि एक भागने में सफल रहा. हैरानी की बात ये है कि फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम दिन से लोनी इलाके में छापेमारी कर रही थी.

faridabad health department raid against Pregnancy testing nursing home
गर्भ जांच करने वाले नर्सिंग होम का भंडाफोड़

By

Published : Feb 16, 2021, 7:20 AM IST

फरीदाबाद:यूपी के गाजियाबाद जिला लोनी इलाके में स्थित एक नर्सिंग होम में अवैध रूप से किए जा रहे गर्भपात का फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कर भंडाफोड़ किया और नर्सिंग होम से तीन भ्रूण और अल्ट्रासाउंड करने वाली पोर्टेबल मशीन बरामद की हैं.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो कथित डॉक्टरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि एक भागने में सफल रहा. हैरानी की बात ये है कि फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम दिन से लोनी इलाके में छापेमारी कर रही थी.

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि फरीदाबाद की टीम जब भी नर्सिंग होम में छापेमारी करने पहुंचती थी, वहां के लोगों को पता चल जाता था. क्योंकि टीम गाजियाबाद के स्वास्थ्य विभाग का सूचना देकर जाती थी. वहां से छापेमारी की खबर लीक हो रही थी. लोनी इलाके में अवैध गर्भपात का चल रहा ये धंधा गाजियाबाद के स्वास्थ्य विभाग को भी कठघरे में खड़ा कर रहा है.

ये भी पढ़ें-बिग बॉस स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के घर में चोरी

विभाग को मुखबिर से मिली थी सूचना
फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिला थी कि गाजियाबाद के लोनी कस्बा स्थित कृष्णा नर्सिंग होम (नियर बंद सब्जी फाटक) में गर्भपात एवं भ्रूण के लिंग की पहचान की जाती है. सूचना पर सीएमओ डॉ. रणदीप सिंह पूनिया ने पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डा. हरीश आर्या के नेतृत्व में टीम का गठन किया.

15 हजार में तय हुआ था लिंग जांच का सौदा
डॉ. हरजिंदर सिंह ने बताया कि रणनीति के अनुसार फर्जी गर्भवती महिला की लिंग जांच के लिए कृष्णा नर्सिंग होम के कथित डॉक्टर सुभास बंसल से संपर्क किया. डॉ. सुभाष बंसल 15 हजार रुपये में लिंग की जांच के लिए तैयार हो गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम जब महिला को लेकर लोनी बॉर्डर पर पहुंची तो सुभाष बंसल वहां स्कूटी लेकर पहले से ही खड़ा था. उसने महिला को अपनी स्कूटी पर बैठाकर अकेले नर्सिंग होम चल दिया. बाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका पीछा करते हुए नर्सिंग होम तक पहुंच गए.

ये भी पढ़ें-रोहतक हत्याकांड: रोहतक पुलिस आरोपी सुखविंदर को प्रोडक्शन वारंट पर लाई

लड़की का कोड जय माता रानी था
डॉ. हरजिंदर सिंह ने बताया कि जब उनकी टीम नर्सिंग होम पहुंची तो महिला का अल्ट्रासाउंड हो चुका था. बाहर निकले सुभाष बंसल ने टीम से कहा जय माता रानी. यानी महिला के गर्भ में लड़की है. लेकिन उसे ये आभास नहीं था कि महिला के साथ आने वाले लोग स्वास्थ्य विभाग से हैं. सूचना पक्की होने के बाद फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो दिन लगातार छापेमारी की लेकिन कुछ पकड़ में नहीं आया.

तीसरी बार मिली सफलता
सीएमओ डॉ. रणदीप सिंह पूनिया ने बताया कि फरीदाबाद टीम को तीसरे दिन सफलता मिली. नर्सिंग से तीन भ्रूण और अल्ट्रासाउंड मशीनें बरामद हुई. पीएनडीटी के तहत न तो उक्त नर्सिंग होम पंजीकृत था और न ही अल्ट्रासाउंड मशीन. टीम ने नर्सिंग होम के मालिक डॉक्टर सतेंद्र और डॉ. पीके त्यागी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि सुभाष बंसल फरार हो गया. वह दलाल बताया जा रहा है.

दक्षिण हरियाणा के जिलों की महिलाएं वहां पहुंचती हैं
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि लोनी की सीमा से लगते हरियाणा के जिलों की महिलाओं को लिंग जांच के लिए ले जाया जाता है. इसमें दलालों का एक पूरा नेटवर्क काम करता है. विभाग का कहना है कि अभी तक उन्हें सोनीपत, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल समेत दिल्ली एनसीआर के अन्य जिलों की महिलाओं का लिंग जांच करने की सूचना मिली है.

ये भी पढ़ें-अब वेबसाइट से डाउनलोड जमीन की जमाबंदी होगी वैध- दुष्यंत चौटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details