हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में रविवार दोपहर तक फरीदाबाद में सबसे ज्यादा 125 कोरोना पॉजिटिव केस

फरीदाबाद में कोरोना का कहर जारी है यहां रविवार को कोरोना वायरस के 125 नए मामले सामने आए. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.

faridabad coronavirus update
कोरोना के मामलों में गुरुग्राम से आगे निकला फरीदाबाद, रविवार को मिले 125 नए मामले

By

Published : Jun 14, 2020, 4:30 PM IST

फरीदाबाद: जिले में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचाया हुआ है, जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार को फरीदाबाद में रिकॉर्ड तोड़ 125 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिलें में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1211 हो गई.वहीं कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 835 पर पहुंच गई.

बता दें कि जिले में अब तक कोरोना वायरस के चलते 28 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं 348 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना सैंपल की संख्या बढ़ा दी है.

वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने का काम किया जा रहा है. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से फरीदाबाद कोरोना का केंद्र बना हुआ है, जिले में शनिवार को भी कोरोना वायरस 100 मामले सामने आए थे.

ये भी पढ़िए:सरकारी अस्पताल में इस्तेमाल ना होने वाले वेंटिलेटर्स दिए जाएं प्राइवेट अस्पतालों को- विज

फरीदाबाद में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. पुलिस द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग और लोगों के मास्क पहनने पर जोर दिया जा रहा है. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. जिले में कोरोना वायरस के कहर के बीच एक तरफ जनता परेशान है तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की चिंताए बढ़ती जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details