हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में फूटा कोरोना बम, शनिवार को मिले 100 नए कोरोना संक्रमित - corona case number faridabad

फरीदाबाद में कोरोना वायरस लगातार पैर पसार रहा है. शनिवार को 100 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

faridabad coronavirus update
फरीदाबाद कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 13, 2020, 9:43 PM IST

फरीदाबाद: शहर में कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है. शनिवार को यहां 100 नए कोरोना संक्रमित सामने आए. इसी के साथ यहां एक्टिव केसों की संख्या 348 हो गई है. फरीदाबाद में अब तक 28 मरीजों की मौत हो चुकी है. आज (शनिवार) 22 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं. 4 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है.

10303 सर्विलांस पर

उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डॉ. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 16756 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 6425 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है. शेष 10303 लोग अंडर सर्विलांस हैं. कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 15546 होम आइसोलेशन पर हैं.

342 पॉजिटिव होम आइसोलेट

अब तक 17240 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 14862 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 1168 की रिपोर्ट आनी शेष है, अब तक 1210 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 430 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 342 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है. इसी प्रकार ठीक होने के बाद 410 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

फरीदाबाद में 28 मरीजों की मौत

अब तक 28 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसमें आज 22 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ चार मरीजो को आईसीयू में रखा गया है. जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही. उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ को कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया गया है.

कोरोना से ऐसे बचे

आम जनता को सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी हिदायतों की अनुपालना करने की सलाह दी जाती है. लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि खांसी व छींकते समय रूमाल या तौलिया का उपयोग अवश्य करें, हाथों को बार-बार साबुन व पानी से धोते रहें. जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें. सार्वजनिक स्थलों व सभाओं में जाने से बचें.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बनेंगे 6 नए साइबर पुलिस थाने, पढ़िए कैसे काम करती है ये स्पेशल सेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details