फरीदाबाद: यमुना में जब भी जलस्तर (Yamuna river water level) बढ़ता है तो सबसे ज्यादा खतरा नदी किनारे बसे गांव के लोगों को होता है. यमुना की तलहटी में बसे गांव बसंतपुर (Basantpur village flood) के लोग इन दिनों इसी चिंता में हैं की यमुना का पानी कही उनके घरों ने न घुस जाए. दरअसल ये गांव दिल्ली से सटा हुआ है और ऐसे में जब भी दिल्ली से पानी छोड़ा जाता है तो सबसे पहले बसंतपुर गांव में ही पानी घुस जाता है. इस बार भी यमुना में जलस्तर बढ़ने से गांव में पानी घुसने लगा है और यहां के लोगों को मजबूरन घर छोड़कर जाना पड़ रहा है.
हर साल बसंतपुर गांव के लोगों को अपने मकान खाली करके किराए के मकानों में रहना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक बार पानी घुस जाए तो करीब महीने भर बाद पानी उतरता है जिसके बाद हम लोग अपने घरों में वापस आ पाते हैं. यानी कि जब भी पानी का जलस्तर बढ़ता है इन लोगों को बेघर होना पड़ता है. वहीं गांव में पानी भरने की दूसरी वजह ये भी है कि ये गांव यमुना नदी की तलहटी में बसा हुआ है और इसकी गहराई भी ज्यादा है जिसकी वजह से पानी जल्द ही भर जाता है.