फरीदाबाद: जेजेपी नेता और इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में आगामी 13 तारीख को अजय सिंह चौटाला के जन्मदिवस पर होने वाली रैली का न्यौता देने के लिए कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे. ये रैली इसराना में आयोजित की जाएगी.
दिग्विजय चौटाला का बल्लभगढ़ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह व प्रदेश महासचिव तेजपाल सिंह डागर भी मुख्य रूप से मौजूद रहे. इस अवसर पर दिग्विजय सिंह चौटाला ने जहां दावा किया कि बुजुर्ग पेंशन को लेकर लगातार वे प्रयासरत हैं और इसके लिए उनको चाहे कितनी भी बड़ी कुर्बानी देनी पड़े, 5100 रुपए पेंशन हरियाणा में करके रहेंगे.
ये भी पढ़ें-'बहुत मश्किल है सभी को खुश करना, चिराग जलते ही अंधेरे तो बुझ ही जाते हैं'
इसके अलावा उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवा को 75% रोजगार का जो मुद्दा है उसमें आगामी 2 साल के अंदर प्रदेश की जनता को इसका रिजल्ट दिखना शुरु हो जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर भी मॉनिटरिंग की जा रही है. अगर कुछ सामने आता है तो इसको लेकर भी फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से जेजेपी पार्टी लगातार अपना जनाधार मजबूत कर रही है.
साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हुड्डा शराब नीति का विरोध कर रहे हैं लेकिन हरियाणा में 12,100 पंचायतों रेगुलेशन ठेका बंद करने के लिए आए हैं. 90 विधानसभाओं में केवल किलोई ऐसा विधानसभा है जहां केवल एक रेगुलेशन आया है. इससे अच्छा है कि हुड्डा विरोध करने की बजाय पहले जनता को जागरूक करें.
ये भी पढ़ें-हरियाणा सरकार के पास नहीं है मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रियों के नागरिकता संबंधी दस्तावेज-RTI