फरीदाबाद: शहर केवार्ड नं. 41 से पूर्व पार्षद दीपक चौधरी द्वारा रविवार को अग्रवाल धर्मशाला बल्लभगढ़ में जेजेपी पार्टी का कार्यक्रम आयोजित किया (JJP program in Ballabhgarh) गया. कार्यक्रम में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शिरकत की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और उन्हें फूल माला और पगड़ी भेंट की.
हरियाणा में 30 सितंबर से पहले करवा दिए जाएंगे पंचायत चुनाव: दुष्यंत चौटाला - बल्लभगढ़ में जेजेपी पार्टी का कार्यक्रम
जिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में जेजेपी पार्टी द्वारा रविवार को कार्यक्रम का आयोजित किया (JJP program in Ballabhgarh) गया. जिसमें उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द ही पंचायत चुनाव करवाए जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...
इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए बल्लभगढ़ शहर में लाइब्रेरी बनवाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार हरियाणा में विकास को गति दे रही है. उन्होंने कहा कि आगे आने वाला समय जेजेपी का (Dushyant Chautala In JJP program) है. उन्होंने कहा कि जेजेपी पार्टी ने सरकार में रहते हुए जितने एक्शन लिए हैं उनका लाभ आम जनता तक पहुंचा है और आगे भी जनता के विकास के लिए जेजेपी समर्पित रहेगी.
वहीं चुनावों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द ही पंचायत चुनाव होने वाले हैं. बता दें, पंचायत चुनावों की दस्तक के साथ ही उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का गांवों और शहरों में दौरे भी बढ़ गए (Dushyant Chautala In Faridabad) हैं. पिछले सप्ताह की बात करें तो उपमुख्यमंत्री ने पिछले हफ्ते फरीदाबाद का दौरा किया था. जहां उन्होंने ‘शिक्षा की चाबी’ अभियान की शुरूआत की थी.