हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में पुलिस स्टेशन के बीच से निकला हाइवे, दो हिस्सों में बंट गया थाना - faridabad latest news

विकास कार्यों के बीच में पड़ने वाले आम आदमी के निर्माण टूटते हुए आपने अक्सर देखा होगा लेकिन हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. यहां खेड़ी पुल पुलिस थाने के बीच से हाइवे (Highway passed through Khedi Pul police station) निकल रहा है. पुलिस स्टेशन के बीचो बीच जेसीबी से खुदाई कर दी गई, जिससे थाना दो हिस्सों में बंट गया है.

खेड़ी पुल थाने के बीच से निकला हाइवे
फरीदाबाद थाने के बीच से निकला हाइवे

By

Published : Sep 13, 2022, 3:38 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा की अद्योगिक नगरी फरीदाबाद को इन दिनों स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद चल रही है. फरीदाबाद से होकर दिल्ली, वडोदरा और मुंबई एक्सप्रेस वे (Delhi Vadodara and Mumbai Highway) गुजर रहा है. लगभग 98 हजार 233 करोड़ की लागत से विकसित होने वाला 8 लेन वाला ये एक्सप्रेस वे अपने आप में अनोखा होगा. 1350 किलोमीटर बनने वाली इस रोड का कार्य प्रगति पर है. ईटीवी भारत ने कुछ दिन पहले आपको एक खबर दिखाई थी जिसमें इसी एक्सप्रेस वे के लिए बनने वाले बाईपास की वजह से फरीदाबाद स्थित संतोष नगर में जेसीबी द्वारा झुग्गियों को तोड़ा गया था. जहां लोग 25 साल से रह रहे थे और उनके पास बिजली, पानी बिल के साथ सभी पहचान पत्र भी थे.

अब नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक्सप्रेस वे के बीच में पड़ने वाले थाने को भी नहीं बख्शा. एक्सप्रेस वे के बीच में पड़ने वाले फरीदाबाद के खेड़ी पुल थाने के बीचो-बीच जेसीबी से खोद दिया गया है. जिसके चलते थाने का आधा हिस्सा एक तरफ और दूसरा हिस्सा दूसरी तरफ हो गया है. यानि एक थाना दो हिस्सों में बंट गया है. हलांकि थाने का कामकाज किसी तरह से जारी है. पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.

हरियाणा में पुलिस स्टेशन के बीच से निकला हाइवे, दो हिस्सों में बंट गया थाना.

हाइवे के चलते फरीदाबाद खेड़ी पुल थाने (Faridabad Khedi Pul Police Station) को अब यहां से हटना पड़ेगा लेकिन अभी तक इस थाने का नया ठिकाना नहीं मिल पाया है. कहा जा रहा है कि बहुत जल्द ही थाने को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा. थाने में आने वाला हर व्यक्ति इसे देखकर हैरान है कि जहां गरीब लोगों के मकान तोड़े गई वहां थाने को भी नहीं छोड़ा गया. हालांकि हाईवे अथॉरिटी की मानें तो नक्शे के तहत ही काम किया जा रहा है. जहां जहां उन्हें तोड़ फोड़ की जरूरत पड़ती है वहां वह जेसीबी लेकर पहुंच जाते हैं. नक्शे में थाने का कुछ हिस्सा भी आ गया जिसकी वजह से थाने के बीचो-बीच जेसीबी द्वारा खोदा गया है. इस मामले में पुलिस प्रशासन का कहना है कि फरीदाबाद में विकास कार्य हो रहा है. ऐसे में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से इस हाईवे का निर्माण किया जा रहा है. थाने के लिए नई जगह तलाशी जा रही है.

आपको बता दें दिल्ली, वडोदरा, मुंबई एक्सप्रेसवे 1350 किमी लंबाई का आठ लेन वाला हाइवे होगा. जो भारत के दो सबसे महत्वपूर्ण शहरों के बीच यात्रा के समय को आधा कर देगा. ये एक्सप्रेसवे हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र सहित पांच राज्यों से होकर गुजरेगा. दिल्ली, वडोदरा, मुंबई एक्सप्रेसवे का कार्य फरीदाबाद में जोरों पर चल रहा है. कई जगह पिलर्स भी बना दिए गए हैं. तो कई जगह दोनों तरफ से नाली का निर्माण कार्य भी हो गया. NHAI द्वारा तैयार किया जाने वाला एक्सप्रेस वे अपने आप में अनोखा होगा. दिल्ली से मुंबई की दूरी जहां पहले 24 घंटे में पूरी की जाती थी वहीं इस एक्सप्रेस वे के बनने के बाद मात्र 12 से 13 घंटों में ये दूरी तय की जा सकेगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि 2024 के अंत तक ये एक्सप्रेसवे बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details