हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

लूटने के लिए बदमाशों ने गलती से रोक ली पुलिस की गाड़ी, जानिए फिर क्या हुआ - क्राइम ब्रांच फरीदाबाद

ईद की पार्टी करने के लिए पैसे नहीं थे तो बदमाशों ने लूट का प्लान बनाया. कहते हैं चोर कितना भी शातिर हो गलती करता है. यही इनके साथ भी हुआ. लूटने के लिए जिस गाड़ी को रोका वो निकली क्राइम ब्रांच फरीदाबाद पुलिस (Crime Branch Faridabad) की. उसके बाद दोनो पहुंच गये जेल.

Crime Branch Faridabad
Crime Branch Faridabad

By

Published : Jul 12, 2022, 3:01 PM IST

Updated : Jul 12, 2022, 3:10 PM IST

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच फरीदाबाद (Crime Branch Faridabad) की टीम ने लूट की कोशिश करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में कृष्णा उर्फ राहुल और राहुल उर्फ राजा का नाम शामिल है. आरोपी कृष्णा उर्फ राहुल मूल रुप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गांव गरारे का रहने वाला है जो अभी फरीदाबाद के आजाद नगर में किराए पर रहता है.

गिरफ्तार किया गया दूसरा आरोपी राहुल उर्फ राजा हरियाणा के पलवल जिले के गांव चांदहट का रहने वाला है. ये अभी बल्लभगढ़ की फ्रेंड्स कॉलोनी में किराए पर रहता है. सेक्टर 25 से गांव रहेड़ा खेड़ा की तरफ जाने वाले मार्ग पर गस्त के दौरान दोनों आरोपियो ने क्राइम ब्रांच टीम की गाड़ी को लूटने की नियत से रुकवाया. गाड़ी के अंदर पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे. जिन्हें पुलिस टीम ने मौके पर ही लोहे की 2 रॉड के साथ काबू कर लिया.

आरोपियों के खिलाफ लूट की धाराओं में थाना सेक्टर-58 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपोयों से पूछताछ में समाने आया है कि दोनों आरोपियों ने ईद की पार्टी करने के लिए लूट की योजना बनाई. आरोपियों ने किसी अंजान व्यक्ति से अभी 14-15 दिन पहले बदरपुर बॉर्डर से चोरी की मोटरसाईकिल 5 हजार रुपये में खरीदी थी. गिरफ्तार आरोपी कई पुरानी चोरियों में भी शामिल थे. बरामद की गई मोटरसाईकिल थाना सेक्टर 58 के चोरी के मुकदमे की है. पूछताछ के बाद दोनों आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Jul 12, 2022, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details