हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच डीएलएफ टीम ने किया गिरफ्तार, देसी कट्टा भी बरामद - डीसीपी क्राइम नरेन्द्र कादयान

फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच डीएलएफ टीम (Crime branch DLF team ) ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली. इस दौरान आरोपी से देसी कट्टे के साथ जिंदा कारतूस बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने थाना पल्ला में ले जाकर आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Accused arrested with illegal weapon in Faridabad
फरीदाबाद में अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : May 17, 2022, 5:19 PM IST

फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम नरेन्द्र कादयान (DCP Crime Narendra Kadyan) के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ टीम (Crime branch DLF team ) ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी बोबी स्थाई रूप से उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जिले के शैदपुरा गांव का रहने वाला है.

जानकारी के अनुसार आरोपी अस्थाई रूप से सूर्य बिहार पल्ला में रहता है. आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर पल्ला धीरज नगर से काबू किया है. आरोपी की तलाशी लेने पर देसी कट्टे के साथ जिंदा कारतूस बरामद हुआ. आरोपी को थाना पल्ला में ले जाकर आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

वहीं, पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अपने गांव गया था, वहां से आते समय उसकी एक व्यक्ति से मुलाकात हुई जिससे एक देसी कट्टे के साथ जिंदा कारतूस 7000/-रु में अपने शौक के लिए खरीद कर लाया था. आरोपी पर दिल्ली और फरीदाबाद में चोरी, स्नैचिंग और अवैध हथियार के मामले दर्ज हैं. आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:25 साल पुरानी रंजिश में किसान की पीट पीटकर हत्या, सड़क पर पड़ा मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details