फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हरियणा में कारारी हार का मुंह देखना पड़ा. कांग्रेस प्रदेश की सभी दस सीटें हार गई. अब कांग्रेस हार के कारणों पर समीक्षा कर रही है. शुक्रवार को कांग्रेस की समीक्षा बैठक दिल्ली में हुई. इस बैठक में हार के कारणों की समीक्षा की गई.
अब तो बड़े नेताओं से कांग्रेस कार्यकर्ता भी कहने लगे, 'गुटबाजी बंद करो'
कांग्रेस कार्याकर्ताओं ने कहा कि अगर संगठन होगा तो आने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत होगी. वहीं कार्यकर्ताओं ने हार की वजह पार्टी में हो रही गुटबाजी को बताया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेताओं से गुटबाजी न करने की अपील की
वहीं फरीदाबाद में कांग्रेस कार्याकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के शीर्ष नेताओं से संगठन को मजबूत करने की अपील की है. कांग्रेस कार्याकर्ताओं ने कहा कि अगर संगठन होगा तो आने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत होगी. वहीं कार्यकर्ताओं ने हार की वजह पार्टी में हो रही गुटबाजी को बताया. कार्याकर्ताओं ने कहा कि अगर पार्टी के नेता एक साथ आ जाएं तो विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत होगी.