हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अपराधियों की अवैध संपत्ति पर चला बुल्डोजर, पुलिस की माैजूदगी में ढहाई गई संपत्ति - फरीदाबाद पुलिस

अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए फरीदाबाद पुलिस लगातार प्रयास कर रही (Action on illegal property in Faridabad) है. सरकार के आदेशानुसार पुलिस ने इसी क्रम में शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर 20 कृष्णा कॉलोनी में अवैध कमाई के जरिए बनाई गई इमारत को ध्वस्त किया है.

BULLDOZER ACTION IN FARIDABAD
अपराधियों की अवैध संपत्ति पर चला बुल्डोजर, पुलिस की माैजूदगी में ढहाई गई संपत्ति

By

Published : Sep 18, 2022, 7:56 AM IST

फरीदाबाद:उत्तर प्रदेश की तरह ही अबहरियाणा में भी बुलडोजर का कहर देखने को मिल रहा है. हरियाणा में भी अपराधियों की अवैध सपंत्ति पर शिकंजा कसने के लिए हरियाणा पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. हरियाणा के फरीदाबाद में भी पुलिस लगातार कुख्यात अपराधी और नामी नशा तस्करों की अवैध संपत्ति को तहस-नहस करने में लगी हुई (drug smugglers in haryana) है. इससे साफ जाहिर है कि उत्तर प्रदेश की तरह सूबे में भी अब अपराधियों पर मनोहर लाल खट्टर का हंटर चल रहा है.

फरीदाबाद पुलिस पिछले कई दिनों से अपराधियों पर आर्थिक रूप से कड़ा प्रहार कर रही है. आसानी से कोई भी अपराधी अपराध की दुनिया को छोड़ने के लिए तैयार नहीं होता. इसलिए पुलिस द्वारा अपराधियों पर आर्थिक प्रहार करके उनके अवैध धंधों को गहरा नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इसी क्रम में कृष्णा कॉलोनी में महिला अपराधी माया व उनके दो बेटों अरुण व तरुण द्वारा अवैध शराब, जुआ, लडाई झगडे व नशा तस्करी से करके अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति को ध्वस्त किया गया (drug smugglers Illegal Property Demolished ) है.

महिला अपराधी माया के खिलाफ अवैध शराब व एनडीपीएस के 12 मामले दर्ज हैं. माया के बेटे अरुण के खिलाफ जुआ, अवैध शराब व एनडीपीएस के 14 मुकदमें दर्ज हैं. जबकि महिला के दूसरे बेटे तरुण के खिलाफ लड़ाई झगड़ा, एनडीपीएस व अवैध शराब के 4 मुकदमे दर्ज हैं. माया इससे पहले अजरौंदा में रहती थी. 15 साल पहले माया के पति की मौत होने के बाद वह कृष्णा कॉलोनी में रहने लगी. माया ने हुड्डा की जमीन अवैध कब्जा करके झुग्गियां बनाने लगी. इसे बढ़ाते- बढ़ाते करीब 500 गज भूमि पर अवैध कब्जा कर ( Drug Smuggler Illegal Property) लिया. अवैध कब्जे की भूमि पर महिला और उसके बेटों ने अपने लिए मकान बनाए हुए थे. इसके अलावा आरोपियों ने बाकी बची जमीन पर कुछ कमरे अलग से बनावाए हुए थे. इन कमरों से महिला और उसके दोनो बेटे किराए वसूलते थे.

आरोपी पिछले करीब 6-7 साल से अवैध शराब और अवैध नशा बेचने का काम करते हैं. आरोपी इसके साथ साथ सट्टाखाई का अवैध धंधा करता है. आरोपी उक्त मामलों में जेल की सजा भी काट चुके हैं. कुछ मामले अभी विचाराधीन है लेकिन अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. जेल से बाहर आने के बाद फिर से अवैध काम करने शुरू कर देते हैं.

बता दें कि इससे पहले भी पुलिस कौशल गैंग के गुर्गे नीरज फरीद पुरिया और उससे पहले मनोज मंगरिया गैंग के गुर्गे जावेद की भी अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई फरीदाबाद पुलिस की ओर से की जा (Action on illegal property in Faridabad) चुकी है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details