हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पूर्व पीएम को अनिल जैन का जवाब, बोले- मनमोहन किस मुंह से कर रहे हैं जीडीपी की बात - अनिल जैन का जवाब

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश की अर्थव्यवस्था पर चिंता जाहिर की है. जिसके जवाब में बीजेपी नेता अनिल जैन ने पूर्व पीएम पर निशाना साधा है.

अनिल जैन, प्रभारी हरियाणा, बीजेपी

By

Published : Sep 1, 2019, 6:50 PM IST

फरीदाबाद:देश की अर्थव्यवस्था के बारे में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रभारी अनिल जैन ने प्रतिक्रिया दी है.

अनिल जैन ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को जवाब देते हुए कहा है कि वो किस मुंह से जीडीपी की बात कर रहे हैं. हरियाणा के जिले फरीदाबाद पहुंचे अनिल जैन ने कहा कि मनमोहन सिंह को अटल बिहारी वाजपेयी 8.4 की जीडीपी दे गए थे और मनमोहन सिंह 4.2 की जीडीपी छोड़कर गए थे. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह किस मुंह से ये आरोप लगा रहे हैं.

BJP नेता अनिल जैन ने साधा पूर्व PM पर निशाना, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-सोलर ऊर्जा से गौशालाओं को मिलेगी बिजली: भानीराम मंगला

आगे उन्होंने कहा कि जो जीडीपी उन्होंने (मनमोहन सिंह) कम कर के दी थी, उसको हम 7.4 तक ले गए, अभी कुछ कम हुई है, लेकिन मनमोहन सिंह के समय से बहुत ज्यादा है. उन्होंने दावा किया कि आगे हालात ठीक हो जाएंगे.

आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि भारत के पास तेजी से विकास दर की संभावना है, लेकिन मोदी सरकार के कुप्रंधन की वजह से मंदी आई है.

बता दें कि इस साल की पहली तिमाही में आए जीडीपी की दर 5 फीसदी पर सिमट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details