फरीदाबाद: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को फरीदाबाद में कोरोना के कुल 621 नए मरीज सामने आए. वहीं 446 मरीज ठीक हो गए. जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2714 हो गई है. इसकी पुष्टि फरीदाबाद के उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने की.
डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में शनिवार को एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 274 हो गई है. उन्होंने बताया कि 64 मरीज गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती हैं.
जिले में शनिवार को कोरोना के 446 मरीज ठीक हो गए. जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. उन्होंने बताया कि जिले में अबतक कुल 28602 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिसकी वजह से जिले में कोरोना मरीजों का डबलिंग रेट 86.6 दिन हो चुका है. वहीं जिले का रिकवरी रेट 90.5 फीसदी हो गया है.