फरीदाबाद: निकिता हत्याकांड को लेकर हुई सर्व समाज पंचायत में उपद्रव मचाने वाले 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने महापंचायत का आयोजन कराने वाले लोगों की भी पहचान कर ली है. बता दें कि, उपद्रव मचाने वाले गिरफ्तार आरोपियों में से तीन कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं.
गौरतलब है कि बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज के बाहर बीती 26 अक्टूबर को निकिता नामक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इन आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर 1 नवंबर को बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में एक महापंचायत का आयोजन किया गया था, लेकिन महापंचायत हंगामे की भेंट चढ़ गई.