फरीदाबाद: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और रोजाना बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. अनलॉक-वन के बाद से लगातार जिले में कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं. हरियाणा में कुल कोरोना मरीजों की संख्या में फरीदाबाद जिला गुरुग्राम के बाद दूसरे नंबर पर है. वहीं रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज फरीदाबाद में मिले हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई हैं.
रविवार को इन क्षेत्रों में मिले मरीज
रविवार को फरीदाबाद में 161 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं और तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई है. नए 161 मामले जवाहर कॉलोनी, एसी नगर, संजय कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, सेक्टर-87, 88, 18, 19, अज्जी कॉलोनी, भारत कॉलोनी और गौंछी से संबंधित रहे.
कोरोना मामलों में फरीदाबाद प्रदेश में नंबर दो पर
फरीदाबाद में अब तक कुल 4525 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिनमें से 3609 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अभी 824 कोरोना एक्टिव केस हैं. इनमें से 404 अस्पतालों में भर्ती हैं. होम आइसोलेशन में 420 मरीज रखे गए हैं. फिलहाल 78 संक्रमितों की हालत गंभीर है, इनमें से 13 आइसीयू में वेंटिलेटर पर हैं. वहीं जिले में अब तक 27,954 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, इनमें से 485 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है. फरीदाबाद में कोरोना से अब तक 92 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना मरीजों और कोरोना से हुई मौतों के मामले में फरीदाबाद दूसरे नंबर पर है.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
वहीं हरियाणा में कोरोना की स्थिति की बात करें तो रविवार तक प्रदेश में 17,005 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. रविवार को प्रदेश में 687 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में रिकवर मरीजों का आंकड़ा 12,944 हो गया है. प्रदेश में रविवार तक 265 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें सबसे ज्यादा मरीजों की मौत गुरुग्राम में हुई है. प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर 74.85 प्रतिशत से बढ़कर 76.12 प्रतिशत हो गया है. वहीं डबलिंग रेट भी बढ़कर 18 दिन हो गया है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में 17 हजार पार कोरोना संक्रमित मरीज, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 76.12%