चंडीगढ़:हरियाणा में इस साल रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. हिसार जिले में गर्मी ने पिछले 22 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं कई जिलों में तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया है. शुक्रवार को आपके शहर का मौसम कैसा होगा. जानने के लिए वीडियो देखिए.
शुक्रवार को हरियाणा में ऐसा रहेगा मौसम, जानें अपने शहर का हाल 30 और 31 मई को बारिश की संभावना- मौसम विभाग
मौसम वैज्ञानिक डॉ. खींचड़ ने बताया कि 29 मई देर रात के बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण 30 और 31 मई को बारिश की संभावना बन रही है. हरियाणा के अधिकतर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश गरज चमक और तेज हवाओं के साथ होने की संभावना है. भीषण गर्मी में ने बचने के लिए किसानों को सुबह और शाम को खेतों में काम करने की सलाह दी जा रही है.
ये भी पढ़ें-किसानों की समस्या के बाद सरकार ने मेरा पानी मेरी विरासत योजना में किया बदलाव- बराला