चंडीगढ़: हरियाणा में मॉनसून (Haryana Monsoon Update) ने अब पूरी तरह से दस्तक दे दी है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों तक रोजाना बारिश की संभावना जताई है. वहीं रविवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश (Rain in Haryana) होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर से सटे गुरुग्राम, बहादुरगढ़, फरीदाबाद, नूंह, रेवाड़ी, झज्जर, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, पानीपत, करनाल, सोनीपत और रोहतक में आज बारिश का अलर्ट (Rain Alert in Haryana) जारी किया है.
मौसम विभाग ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि हरियाणा के कई जिलों में आज जबरदस्त बारिश हो सकती है आपको बता दें कि इस बार हरियाणा में मानसून (Haryana Heavy Rain) कुछ देरी से आया लेकिन जब आया तो अपने साथ आफत लेकर आया. लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश की वजह से हरियाणा में छोटी नहरें ओवरफ्लो हो रही हैं. वहीं बारिश के बाद कई बड़े शहर जैसे गुरुग्राम, हिसार, करनाल, पानीपत इन जगहों पर जलभराव की समस्या हो जाती है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.