चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana CM Manohar Lal) और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab CM Captain Amarinder Singh) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि किसान आंदोलन को हवा देने में पंजाब सरकार का पूरा हाथ है. जिसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी जवाब दिया कि हरियाणा सरकार किसान विरोध एजेंडे (Anti farmers agenda) के तहत काम कर रही है. यही वजह है कि करनाल में शांति से प्रदर्शन कर रहे किसानों पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया गया.
अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फिर से पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए 8 सवाल पूछे हैं. जिसमें उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा है कि क्या इस तरह की सुविधाएं पंजाब में भी दी जा रही है या नहीं. अगर नहीं तो किसानों की दुश्मन कौन सी सरकार है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से आठ सवाल पूछे हैं.
सवाल नंबर 2-हरियाणा धान की खेती से दूर जाने के इच्छुक प्रत्येक किसान को 7000/- रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि प्रदान करता है. पंजाब किसान को इसी तरह क्या प्रोत्साहन देता है?
सवाल नंबर 3-हरियाणा किसान को 12% की दर से ब्याज का भुगतान करता है यदि भुगतान में आई-फॉर्म के अनुमोदन से 72 घंटे से अधिक की देरी होती है. क्या पंजाब देरी से भुगतान पर ब्याज का भुगतान करता है?
सवाल नंबर 4-हरियाणा चावल तकनीक की सीधी बुवाई करने वाले किसान को प्रति एकड़ 5000 रुपये का प्रोत्साहन देता है. पंजाब क्या प्रोत्साहन देता है?