हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

किसान विरोधी कौन? कैप्टन अमरेंद्र सिंह से हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने पूछे ये 8 सवाल - किसान आंदोलन को हवा देने में पंजाब सरकार जिम्मेदार

किसानों को लेकर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्री (Haryana CM Manohar Lal) एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. पंजाब सीएम कैप्टन (Punjab CM Captain Amarinder Singh) के जवाब के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कैप्टन अमरेंद्र सिंह से 8 सवाल पूछे हैं.

war-of-words-between-cm-manohar-lal-and-captain-amarinder-singh-regarding-farmers
कैप्टन अमरेंद्र सिंह से हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने पूछे ये 8 सवाल

By

Published : Aug 31, 2021, 12:55 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 5:21 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana CM Manohar Lal) और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab CM Captain Amarinder Singh) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि किसान आंदोलन को हवा देने में पंजाब सरकार का पूरा हाथ है. जिसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी जवाब दिया कि हरियाणा सरकार किसान विरोध एजेंडे (Anti farmers agenda) के तहत काम कर रही है. यही वजह है कि करनाल में शांति से प्रदर्शन कर रहे किसानों पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया गया.


अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फिर से पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए 8 सवाल पूछे हैं. जिसमें उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा है कि क्या इस तरह की सुविधाएं पंजाब में भी दी जा रही है या नहीं. अगर नहीं तो किसानों की दुश्मन कौन सी सरकार है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से आठ सवाल पूछे हैं.

किसान विरोधी कौन? कैप्टन अमरेंद्र सिंह से हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने पूछे ये 8 सवाल
सवाल नंबर 1.हरियाणा एमएसपी पर धान, गेहूं, सरसों, बाजरा, चना, मूंग, मक्का, मूंगफली, सूरजमुखी, कपास जैसी 10 फसलों की खरीद करता है और भुगतान सीधे किसान के खाते में करता है. पंजाब किसान से एमएसपी पर कितनी फसल खरीदता है?


सवाल नंबर 2-हरियाणा धान की खेती से दूर जाने के इच्छुक प्रत्येक किसान को 7000/- रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि प्रदान करता है. पंजाब किसान को इसी तरह क्या प्रोत्साहन देता है?


सवाल नंबर 3-हरियाणा किसान को 12% की दर से ब्याज का भुगतान करता है यदि भुगतान में आई-फॉर्म के अनुमोदन से 72 घंटे से अधिक की देरी होती है. क्या पंजाब देरी से भुगतान पर ब्याज का भुगतान करता है?

सवाल नंबर 4-हरियाणा चावल तकनीक की सीधी बुवाई करने वाले किसान को प्रति एकड़ 5000 रुपये का प्रोत्साहन देता है. पंजाब क्या प्रोत्साहन देता है?

सवाल नंबर 5-हरियाणा हर किसान को पराली प्रबंधन के लिए 1000 रुपये प्रति एकड़ का भुगतान करता है और पराली की बिक्री के लिए लिंकेज प्रदान करता है. पंजाब किसान को क्या प्रोत्साहन देता है?


सवाल नंबर 6-हरियाणा पिछले 7 वर्षों से अपने किसानों को गन्ने के लिए देश में सबसे अधिक एमएसपी का भुगतान कर रहा है. किसानों के आंदोलन के बाद ही पंजाब को हरियाणा की बराबरी करने की जरूरत क्यों महसूस हुई?


सवाल नंबर 7-हरियाणा किसानों को लागत से कम कीमत के उतार-चढ़ाव से बचाने के लिए भावांतर भरपाई योजना शुरू करके बागवानी उत्पाद उगाने वाले किसानों का समर्थन करता है. पंजाब अपने बागवानी किसानों को क्या प्रोत्साहन प्रदान करता है?

सवाल नंबर 8-हरियाणा ने किसानों को सिंचाई के लिए कीमती पानी के प्रबंधन के लिए 85% सब्सिडी के साथ एक सूक्ष्म सिंचाई योजना शुरू की है. पंजाब क्या प्रोत्साहन देता है, और क्या उसे इस बात की भी चिंता है कि तेजी से घटते जल स्तर से किसान खत्म हो जाएगा?

ये भी पढ़ें-आंदोलन को हवा दे रही पंजाब सरकार, राजेवाल कैप्टन अमरिंदर को खिला रहे लड्डू- खट्टर

Last Updated : Aug 31, 2021, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details