चंडीगढ़:बीजेपी ने देर रात हरियाणा के बचे हुए 12 उम्मीदवारों की भी सूची जारी कर दी है और चुनाव से पहले ही बीजेपी में अब आंतरिक कलह खुलकर सामने आ रही है. पार्टी ने इस बार मौजूदा विधायक उमेश अग्रवाल का टिकट काट दिया है. जिसके बाद उमेश अग्रवाल ने ट्वीट कर सीएम मनोहर लाल पर अपनी भड़ास निकाली है.
उमेश अग्रवाल ने मनोहर लाल पर निकाली भड़ास
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'देखो फरसे की धार, कुछ गर्दन काट दी, कुछ काटने को तैयार'. उमेश अग्रवाल ने ये ट्वीट सीएम मनोहर लाल, सुभाष बराला और राव इंद्रजीत को भी टैग किया.
बागी तेवर दिखा रहे बीजेपी नेता
आपको बता दें कि बीजेपी के कई सांसद विधायक अपने परिवार और निकटतम लोगों को टिकट न मिलने से नाराज़ हैं. जिसके बाद अब नाराज बीजेपी नेता अपने बागी तेवर दिखा रहे हैं.