हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

14वीं विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, सदन में पेश हुए दो बिल - 14वीं विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

हरियाणा विधानसभा सत्र के आखिरी दिन सदन में दो बिल भी पेश किए गए. जिनमे सर्विस ऑफ ग्रुप इंजिनियर ए और जीएसटी बिल में संशोधन शामिल है.

सदन में पेश हुए दो बिल

By

Published : Nov 6, 2019, 10:29 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा की 14वीं विधानसभा के पहला सत्र बुधवार को समाप्त हो गया. विधानसभा सत्र का आखिरी दिन ऐतिहासिक रहा. हरियाणा के विधायक आज पंजाब विधानसभा के अतिथि बने.

अभय चौटाला ने सदन से किया वॉक आउट
हरियाणा विधानसभा सत्र के आखिरी दिन भी जाट आंदोलन का मुद्दा सदन में गूंजा. बता दें कि सदन में जाट आंदोलन के मुद्दे पर चर्चा नहीं होने से नाराज होकर अभय चौटाला ने सदन से वॉक आउट कर दिया. हालांकि कुछ ही समय बाद अभय चौटाला सदन में वापस लौट आए

सदन में दो बिल किए गए पेश
इतना ही नहीं आज सदन में दो बिल भी पेश किए गए. जिनमे सर्विस ऑफ ग्रुप इंजिनियर ए और जीएसटी बिल में संशोधन शामिल है.

ये भी पढ़ें: पराली को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश, पंजाब-हरियाणा किसानों को दें 100 रुपये प्रति क्विंटल

बिना मंत्री के कानूनों में संशोधन असंवैधानिक

वहीं सदन में बिल पेश करने को लेकर इनेलो नेता अभय चौटाला ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वर्तमान सरकार असंवैधानिक तरीके से काम कर रही है. सरकार में फिलहाल मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने ही शपथ ली है. जबकि बिना किसी भी मंत्री के ही कानूनों में संशोधन असंवैधानिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details