आज होगा शहीद डीएसपी सुरेंद्र मांजू का अंतिम संस्कार, गांव में सुबह से हो रही बारिश
नूंह जिले के तावडू में शहीद हुए डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई को आज मिट्टी दी जाएगी. हालांकि पहले उनके शरीर को सुबह 10 बजे मिट्टी दी जानी थी, लेकिन देर रात से हो रही बारिश के कारण खेत में पानी भर गया. जिस कारण मिट्टी देने में अब समय लगेगा.
अनिल विज बोले, खनन माफिया भूपेंद्र हुड्डा की सरकार में फले-फूले, हम कर रहे हैं कार्रवाई
हरियाणा में डीएसपी की हत्या को लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. मंगलवार को भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. हुड्डा के इस बयान पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा (Anil Vij statement on DSP murder case) कि आज के खनन माफिया हुड्डा सरकार के पाले हुए हैं.
माहिरा होम्स का लाइसेंस रद्द: पूरी जीवन पूंजी लगाने के बाद भी नहीं मिल रहा निवेशकों को घर, किया प्रदर्शन
जिला गुरुग्राम के सेक्टर 68 में माहिरा होम्स के निवेशकों द्वारा हुडा ऑफिस (HUDA office gurugram) में जाकर माहिरा बिल्डर और डीटीसीपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Mahira Homes investors protest) गया. साथ ही बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. दरअसल विभाग द्वारा 4 साल बाद माहिरा होम्स का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. जिससे 4 साल पहले माहिरा होम्स में अपना सपनों का आशियाना बुक कराने वाले करीबन 1500 परिवारों का सपना टूट गया है. पढ़ें पूरी खबर...
31 जुलाई को हरियाणा में चक्का जाम करेगा संयुक्त किसान मोर्चा, केंद्र की MSP कमेटी को किया खारिज
संयुक्त किसान मोर्चा एमएसपी को लेकर गठित केंद्र सरकार की कमेटी (modi government msp committee) में शामिल नहीं होगा. संयुक्त किसान मोर्चा ने साफ कहा कि सरकार ने इस कमेटी में उन लोगों को रखा है जो पहले से किसान आंदोलन के विरोधी रहे हैं. बुधवार को हरियाणा के करनाल में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई. बैठक में फैसला लिया गया कि 31 जुलाई को चार घंटे का चक्का जाम किया जायेगा.
फरीदाबाद में मीट की दुकानों का विरोध, स्थानीय लोगों ने किया रोष प्रदर्शन, डबुआ सब्जी मंडी के पास खुली हैं दुकानें
फरीदाबाद में स्थानीय लोगों ने डबुआ सब्जी मंडी के पास खुली मीट की दुकानों के विरोध (protest against meat shops in Faridabad) में रोष प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन में पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना भी पहुंचे.
आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के डॉक्टर ने किया श्रोग्रेन सिंड्रोम बीमारी का सफल इलाज
विश्व में पहली बार श्रोग्रेन सिंड्रोम बीमारी का सफल इलाज किया है. आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र (ayush university kurukshetra) के डॉक्टर राजा सिंगला ने दावा किया है कि उनके इलाज के बाद कई मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.
करनाल में हटाया अवैध निर्माण, वाल्मीकि बस्ती में बने अवैध घरों को गिराया
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर करनाल की माॅडल टाउन स्थित वाल्मीकि बस्ती में बने (Illegal construction removed in Karnal) अवैध निर्माण को प्रशासन ने गिरा दिया. काफी समय से लोगों को बस्ती खाली करने के नोटिस दिए गए थे.
क्रेडिट कार्ड से ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, हैरान रह जायेंगे फ्रॉड का तरीका जानकर
अगर आप भी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. फरीदाबाद में साइबर ठग गिरफ्तार (Cyber criminal arrested in Faridabad) किये गये हैं. ये ठग क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों को अपने झांसे में लेकर गोपनीय जानकारी हासिल करते थे. उसके बाद उनके कार्ड से पैसा ट्रांसफर कर लेते थे.
Nuh DSP Murder: नूंह में डीएसपी को डंपर से कुचलने वाला ड्राइवर राजस्थान से गिरफ्तार
नूंह में डीएसपी की हत्या मामले (dsp murder case in nuh) में हरियाणा पुलिस ने राजस्थान से मुख्य आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है.
युवाओं को नशे से बचाने के लिए पुलिस ने शुरू की 'धाकड़' योजना, कॉलेज में भी बनाई जायेगी छात्रों की टीम
हरियाणा में पानीपत जिले के राणा माजरा गांव में दो साल के अंदर 25 युवाओं की मौत हो गई. ये गांव महज एक उदाहरण है. प्रदेश में नशे ने कई जिंदगियां तबाह कर दी हैं. हालत ये है कि शहर ही नहीं बल्कि गांवों में भी युवा नशे की लत में लिपटे मिल रहे हैं. हरियाणा के कई गांव ऐसे हैं जहां जवान ही नहीं बल्कि बच्चे भी नशे के आदी पाये गये. आज भी प्रदेश में नशे की सप्लाई बेधड़क जारी है. ऐसे हालात को देखते हुए हरियाणा सरकार ने अब नशे को काबू करने के लिए धाकड़ (Dhakad scheme in Haryana against drug addiction) कार्यक्रम चला रही है.