देखिए आज दिनभर किन खबरों पर रहेगी सबकी नजर.
8 मार्च: देखिए आज दिनभर किन खबरों पर रहेगी सबकी नजर बीजेपी की आज सिरसा में प्रगति रैली
बीजेपी की आज सिरसा में प्रगति रैली होगी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल रैली को संबोधित करेंगे. दोपहर 1 बजे रैली का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री सिरसा को करोड़ों रुपये की सौगात दे सकते हैं.
आज गुरुग्राम पहुंचेंगे सीएम खट्टर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम के लोक निर्माण विश्राम से भारत स्काउट्स एंड गाइड्स हरियाणा के एचपी इंडिया लिमिटेड और नेप्थया फाउंडेशन के संयुक्त प्रोजेक्ट कंप्यूटर एजुकेशन बस वर्ल्ड ऑन व्हील को फ्लैग ऑफ करेंगे. इसके बाद सीएम गुरुग्राम के राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-14 में महिला दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
कैथल के करोड़ा गांव में कांग्रेस की रैली
कैथल के करोड़ा गांव में कंवर पाल करोड़ा की अध्यक्षता में कांग्रेस रैली का आयोजन करेगी. रैली में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा हिस्सा लेंगे. कंवरपाल करोड़ा इनेलो के जिला अध्यक्ष थे. जिन्होंने कुछ समय पहले दिल्ली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में कांग्रेस ज्वाइन की थी.
अंबाला में जेजेपी की जिला कार्यकर्ता मीटिंग
अंबाला में जननायक जनता पार्टी की जिला कार्यकर्ता मीटिंग होगी. जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला और जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे.
स्पीकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता डीएवी स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान अंबाला सिटी से विधायक असीम गोयल भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें-हमें नहीं थी यस बैंक की हालत की जानकारी- सीएम