9 सितंबर को हुई दिनभर की राजनीतिक हलचल देखिए फटाफट अंदाज में.
9 सितंबर: हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें देखें 1. दिल्लीः बीजेपी में टिकटों को लेकर तेज हुई दौड़
विधानसभा चुनाव में बीजेपी का टिकट चाहने वाले उम्मीदवार अपना-अपना बायोडाटा लेकर दिल्ली के हरियाणा भवन पहुंचे. और मुख्यमंत्री को अपना बायोडाटा दिया.
2. दिल्लीः भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मायावती से मुलाकात से किया इनकार
हरियाणा में कांग्रेस-बीएसपी गठबंधन की खबरों को विराम देते हुए हुड्डा ने कहा कि उन्होंने मायावती से कोई मुलाकात नहीं की है.
3. फरीदाबादः हरियाणा में किसी से गठबंधन नहीं करेगी आप- सुशील गुप्ता
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी से गठबंधन नहीं करेगी.
4. झज्जरः मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया मेट्रो में सफर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बहादुरगढ़ से दिल्ली तक मेट्रो में सफर किया और लोगों से बातचीत की. ईटीवी से खास बातचीत में उन्होंने विपक्ष पर कई राजनीतिक वार किए.
5. झज्जरः इधर का बैल उधर जोड़ने से कुछ नहीं होगा- सीएम
ईटीवी भारत से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इधर का बैल उधर और उधर का बैल इधर जोड़ने से कुछ नहीं होगा.
6. झज्जरः बहादुरगढ़ से अनिता छिकारा होंगी 'आप' उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी ने एक और उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. नवीन जयहिंद ने बहादुरगढ़ से अनिता छिकारा की उम्मीदवारी का ऐलान किया है.
7. हिसारः हिसार विधानसभा से AAP ने मनोज राठी को दिया टिकट
आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले उम्मीदवारों पर मुहर लगानी शुरू कर दी है. हिसार विधानसभा से आम आदमी पार्ची ने मनोज राठी को उम्मीदवार बनाया है. अब तक कुल तीन उम्मीदवारों का ऐलान आप ने किया है.
8. सोनीपतः अब कांग्रेस में चलेंगे जूते- दुष्यंत चौटाला
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस में हुए बदलाव को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि अब कांग्रेस में जूते चलेंगे.
9. झज्जरः पार्टी अलग है चौटाला परिवार नहीं- निशान सिंह
जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने इनेलो और जेजेपी को एक करने के लिए हो रहे प्रयासों पर कहा कि ये दोनों पार्टियां अलग हैं परिवार नहीं.
ये भी पढ़िये- सिरसा में किसान नहीं जानते भावांतर भरपाई योजना क्या है
10. फरीदाबादः दिल्ली मॉडल पर हरियाणा में चुनाव लड़ेगी आप- जयहिंद
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने फरीदाबाद में कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली मॉडल को आगे रखकर हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
11. सिरसाः मेरे हलके में बीजेपी से जुड़े लोग बेच रहे चिट्टा- अभय चौटाला
इनेलो नेता अभय चौटाला ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी से जुड़े लोग मेरे हलके में चिट्टा बेच रहे हैं.
12. रोहतकः भाजपा के सामने सब गठबंधन फेल- अरविंद शर्मा
बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी के सामने सारे गठबंधन फेल हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार 36 बिरादरी की सरकार है.
13. रोहतकः कांग्रेस की दुकान बंद हो चुकी है- मनीष ग्रोवर
राज्य सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने हुड्डा और मायावती की मुलाकात पर तंज कसते हुए कहा कि अब कांग्रेस की दुकान बंद हो चुकी है.
14. रेवाड़ीः कांग्रेस अपने दम पर लड़ेगी चुनाव- कै. अजय यादव
कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने बीएसपी-कांग्रेस गठबंधन की चर्चाओं को लेकर कहा कि प्रदेश में कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.
15. हिसारः जनता का सामना करने से डर रही है कांग्रेस- कै. अभिमन्यु
नारनौंद में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हरियाणा की जनता का सामना करने से डर रही है.