हरियाणा की दिन की बड़ी चुनावी खबरें-
28 अगस्त: हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें देखें
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो गई है. सभी नेता जनसभा करने में जुट गए हैं. इस चुनाव स्पेशल न्यूज बुलेटिन में हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की हर खबर देखें-
फरीदाबाद: सीएम खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा फरीदाबाद पहुंची
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा फरीदाबाद पहुंची. सीएम ने लोगों से कहा कि पिछले 5 सालों से उनकी सरकार ने जो विकास कार्ये किए हैं उन्हें बता पाना मुश्किल काम है और जिस तरह से जनता का अपार समर्थन और आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है इसे देखकर विपक्षी घबरा गए हैं.
फरीदाबाद: सीएम ने अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान भवन का किया शिलान्यास
फरीदाबाद में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने करीब 400 करोड रुपए से बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान भवन का शिलान्यास किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये उत्तर भारत का सबसे बड़ा विज्ञान भवन बनेगा.
हिसार: वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस पर बोला हमला
हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हम जनता को लूटने वाले लोगों को न्यायालय तक खींच लाए हैं. हमने हर वर्ग को ये अहसास दिलाया है कि वह हरियाणा का असली मालिक है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पांच वर्षो में बिना किसी अहंकार के सिर झुकाकर जनता की सेवा की है.
फरीदाबाद: कृष्णपाल गुर्जर ने बीजेपी की चुनावी तैयरियों पर दिया बयान
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बीजेपी में शामिल हो रहे नए नेताओं को लेकर कहा कि नए लोगों के पार्टी में आने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. आने वाले चुनाव में पार्टी जहां से जिसको टिकट देगी सभी कार्यकर्ता उस उम्मीदवार को जिताने के लिए मेहनत करेंगे.
रोहतक: दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा पर साधा निशाना
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिन्होंने तीन बार हरियाणा को जलाया उन्हें कैसा आशीर्वाद.
कुरुक्षेत्र: राजकुमार सैनी ने सीएम खट्टर को घेरा
पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने सीएम की यात्रा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने हर वर्ग को दबाने का काम किया है. ऐसे मुख्यमंत्री जिनकी जन आशीर्वाद यात्रा के सामने कोई शख्स खुद को आग के हवाले कर देता है तो मुख्यमंत्री बिना उसकी सुध लिए वहां से निकल जाते हैं यह बिल्कुल ही निंदनीय है.
नूंह: कल नूंह पहुंचेगी सीएम मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर निकाली जा रही मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा गुरुवार को नूंह पहुंचेगी. सीएम की यात्रा को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तैयारी पूरी कर ली है.
रोहतक: महम से विधायक आनंद सिंह दांगी ने सरकार पर बोला हमला
महम से विधायक आनंद सिंह दांगी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने अपने कार्यकाल में धरातल पर कुछ नहीं किया. महम हल्के का विकास कांग्रेस सरकार ने किया था. उनकी सरकार में युवाओं को रोजगार मिलता था लेकिन भाजपा सरकार युवाओं का रोजगार छीन रही है.
चंडीगढ़: मंत्री राव नरबीर पर शैक्षणिक योग्यता की झूठी जानकारी देने के आरोप
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर पर शैक्षणिक योग्यता की झूठी जानकारी देने का आरोप लगा है. हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई. हाईकोर्ट के नोटिस पर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर के वकील ने कोर्ट से समय देने की मांग की. 15 अक्तूबर को अगली सुनवाई होगी.
चंडीगढ़: झज्जर को आरक्षित से जनरल सीट करने की याचिका पर सुनवाई
झज्जर को आरक्षित से जनरल सीट करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई पर हरियाणा चुनाव आयोग कार्यालय से अधिकारी को रिकॉर्ड के साथ मौजूद रहने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी.
भिवानी: धर्मबीर सिंह करेंगे सीएम की यात्रा का जोरदार स्वागत
बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा 2 सितम्बर को तोशाम विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगी. इस दौरान जोरदार ढंग से सीएम का स्वागत किया जायेगा.