यहां पढ़ें हरियाणा की 10 बड़ी खबरेंः
हरियाणा में 149 हुई एक्टिव केसों की संख्या
रविवार को हरियाणा से 16 नए कोरोना केस सामने आए हैं. हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब 181 पहुंच गई है. जिनमें से 149 एक्टिव केस हैं और करीब 2 लोगों की अब मौत हो चुकी है.
हरियाणा में 30 मरीज हुए ठीक
हरियाणा में रविवार को 8 लोगों को ठीक होने की भी खबर है. आठों लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इसी के साथ हरियाणा में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 30 हो गई है.
13 अप्रैलः कोरोना अपडेट के साथ हरियाणा की 10 बड़ी खबरें CM ने की कोरोना से ठीक हुए मरीजों से बात
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना से ठीक हुए मरीजों से बात की और उनके अनुभव को साझा किया. कोरोना से ठीक हुई एक महिला ने बताया कि उसे कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उसे करीब 10 दिन रखा गया.
हरियाणा में फेस मास्क पहनना हुआ जरूरी
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में सभी लोगों का फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है... बिना मास्क पहने बाहर निकलने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के तहत चालान काटा जाएगा...
हरियाणा में शुरू होगा शराब का उत्पादन
हरियाणा में जल्द ही शराब के ठेके खोले जाने का ऐलान हो सकता है. हरियाणा सरकार ने शराब का निर्माण करने वाली फैक्ट्रियों को शराब का निर्माण करने के आदेश दे दिए हैं.
सरकार को जनता की नहीं शराब ठेकेदारों की चिंता- सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार को शराब ठेकेरादों की तो चिंता है, लेकिन प्रदेश की जनता की चिंता नहीं है.
PPE किट को लेकर हिसार हुआ आत्मनिर्भर
हरियाणा का हिसार जिला पीपीई किट को लेकर आत्मनिर्भर बन चुका है. आजीविका मिशन की महिलाओं ने अपने स्तर पर पीपीई किट बनाना शुरू किया है. 5 गांव की 25 महिलाओं ने ये बीड़ा उठाया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की करनाल की सराहना
कोविड-19 की तैयारियों के को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने करनाल जिले की सराहना की है. जिला उपायुक्त ने इसके लिए मुख्यमंत्री, करनाल के सांसद, करनाल की जनता व धार्मिक और सामाजिक संगठनों का धन्यवाद किया है.
निहंग सिखों के झगड़े में घायल SI का सफल ऑपरेशन
पंजाब के पटियाला में निहंग सिखों के साथ हुए झगड़े में घायल एसआई का चंडीगढ़ पीजीआई में सफल ऑपरेशन कर दिया गया है. निहगों ने एक झगडे में एसआई का हाथ काट दिया था.
कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा का निधन
हरियाणा कांग्रेस के विधायक कृष्ण हुड्डा का रविवार को निधन हो गया. वे काफी दिनों से बीमारी के कारण दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे..कृष्ण हुड्डा सोनीपत के बरोदा से कांग्रेस विधायक थे.