हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सावन शिवरात्रि आज, भोले के भक्तों के लिए बेहद खास है ये दिन

माना जाता है कि इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था तो वहीं सावन महीना शिव का सबसे प्रिय है. लिहाज़ा इस पूरे माह शिव से जुड़े सभी दिन और सभी चीज़ें भी विशेष बन जाती हैं.

सावन शिवरात्रि

By

Published : Jul 30, 2019, 9:06 AM IST

Updated : Jul 30, 2019, 12:21 PM IST

चंडीगढ़: आज श्रावण कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि और मंगलवार का दिन है. आज सावन महीने की शिवरात्रि भी है. यही कारण है कि आज का दिन शिव आराधना के लिए और भी विशेष हो गया है.

सावन की शिवरात्रि पर शिव की भक्ति में रमे कांवड़िए कांवड़ के जल से शिवलिंग का अभिषेक करते हैं और भोलेनाथ भी उनका उद्धार करते हैं. आपको बता दें कि यूं तो हर महीने को मास शिवरात्रि का व्रत होता है, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा खास होती हैं फाल्गुन और सावन महीने की शिवरात्रि. फाल्गुन मास की शिवरात्रि को महाशिवरात्रि के नाम से जाना जाता है.

माना जाता है कि इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था तो वहीं सावन महीना शिव का सबसे प्रिय है. लिहाज़ा इस पूरे माह शिव से जुड़े सभी दिन और सभी चीज़ें भी विशेष बन जाती हैं.

हरियाणा में सावन की शिवरात्रि पर तमाम राजनीतिक दलों और नेताओं ने लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी. बीजेपी ने भी ट्वीट कर लोगों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी.

सावन महीने की शिवरात्रि पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर प्रदेश के लोगों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी.

हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला ने लोगों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी.

कांग्रेस नेता और कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई ने भी ट्वीट कर लोगों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी.

कांग्रेस और बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी सावन की शिवरात्रि पर लोगों को शुभकामनाएं दी.

बीजेपी नेता और प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने भी लोगों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी.

Last Updated : Jul 30, 2019, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details