चंडीगढ़ःहरियाणा में 4 अक्तूबर तक नामांकन होने हैं इसीलिए टिकट के दावेदारों ने अपनी पूरी ताकत टिकट पाने के लिए लगा दी है. लगभग हर पार्टी में टिकट की चाहत रखने वाले नेता आलाकमान को साधने में जुटे हैं. लेकिन हम अगर बात प्रदेश की तीन बड़ी पार्टियों की करें तो सबसे लंबी लाइन बीजेपी ऑफिस के बाहर लगी है और कांग्रेस ऑफिस के बाहर भी जमावड़ा कुछ कम नहीं है. हालांकि इनेलो में उतने दावेदार नहीं दिख रहे हैं क्योंकि उस पार्टी की हालत फिलहाल जरा पतली है.
योगेश्वर दत्त भी मांग रहे बीजेपी से टिकट!
अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने 24 सितंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर चुनाव लड़ने की अपनी मंशा साफ कर दी है. हालांकि ये कयास हैं लेकिन राजनीतिक पंडितों की मानें तो योगेश्वर दत्त का चुनाव मैदान में उतरना लगभग तय है. इसीलिए उन्होंने टिकटों के फाइनल होने से पहले मुख्यमंत्री से दिल्ली में जाकर मुलाकात की.
दीपा मलिक ने भी मांगा टिकट!
जानी-मानी पैरालंपिक खिलाड़ी दीपा मलिक ने मार्च में बीजेपी ज्वाइन की थी और अब उन्होंने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी ये मुलाकात टिकट को लेकर ही थी. हालांकि अभी कुछ साफ नहीं है लेकिन ये माना जा रहा है कि दीपा मलिक चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं और बीजेपी उनकी इस इच्छा को शायद पूरा भी कर दे.
बबीता फोगाट पहले ही जता चुकी हैं इच्छा
बबीता फोगाट ने भी बीजेपी ज्वाइन की है और टिकट की रेस में वो भी शामिल हैं. हालांकि उन्होंने खुलकर अपनी बात नहीं कही है लेकिन दबी जुबान में कई बार अपनी इच्छा जाहिर कर चुकी हैं. कहा जा रहा है कि जेजेपी से उनके रिश्ते भी इसीलिए खराब हुए थे क्योंकि वो लोकसभा का टिकट चाहती थीं जो जेजेपी ने नहीं दिया तो उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली.