हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पंजाब के सीएम को बराला का जवाबः घग्गर की सफाई हरियाणा-पंजाब की सामूहिक जिम्मेदारी - कार्यकर्ता

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने घग्गर को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि घग्गर की सफाई पंजाब और हरियाणा की सामूहिक जिम्मेदारी है.

सुभाष बराला

By

Published : Jul 24, 2019, 7:35 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से घग्गर के मामले पर दिए बयान पर सुभाष बराला ने कहा कि घग्गर की सफाई पंजाब और हरियाणा की सामूहिक जिम्मेदारी है, इस पर पहले भी चर्चाएं हुई हैं. बराला ने कहा इसकी सफाई से लेकर मॉनिटरिंग तक सरकार बरसात के समय में करती है.

क्लिक कर देखें वीडियो

27-28 जुलाई को हरियाणा में रहेंगे नड्डा

हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक है. जिसे लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला जानकारी दी कि बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 27 और 28 जुलाई को प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. जहां वो सभी विधायक और सांसदों के साथ अलग से बैठक लेंगे और बूथ पर सदस्यता के लिए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये एक बड़ा सम्मलेन होगा. जिसमें 3 हजार शक्ति केंद्रों में 7 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details