चंडीगढ़:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने एक बार फिर कांग्रेस को आड़े हाथो लिया और तंज कसा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बदलने की बात पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो अपने प्रदेश अध्यक्ष को बदलने की बात करती है, तो उसका जिला इकाई गठित करना तो दूर की बात है.
'जो प्रदेश अध्यक्ष बदलने की बात करते हों, उन की जिला इकाई गठित होना दूर की बात' - State President
विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में सुभाष बराला ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और बीजेपी की जीत का दावा किया.
सुभाष बराला, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
'जनता ने बीजेपी को चुनने का मन बनाया'
इतना ही नहीं उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी ऊपर से लेकर नीचे तक पूरी मजबूती के साथ काम कर रही. जहां तक भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बात है तो वो वोट प्रतिशत की बात करके खुश होते रहें. लेकिन इस बार भी जनता ने बीजेपी को चुनने का मन बना लिया है और हरियाणा में बीजेपी की ही सरकार बनेगी.