हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सुभाष बराला ने जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया, 24-25 अगस्त के सभी कार्यक्रम रद्द

सुभाष बराला ने कहा कि जेटली के जाने से भारतीय जनता पार्टी ही नहीं बल्कि पूरे राजनीति जगत ने एक बड़े नेता को खो दिया है.

By

Published : Aug 24, 2019, 9:10 PM IST

सुभाष बराला, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी, हरियाणा

चंडीगढ़:हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने पूर्व वित्त मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया. सुभाष बराला ने कहा कि जेटली के जाने से भारतीय जनता पार्टी ही नहीं बल्कि पूरे राजनीति जगत ने एक बड़े नेता को खो दिया है.

सुभाष बराला ने जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया, देखें वीडियो

सुभाष बराला ने कहा कि जो भी जिम्मेदारी अरुण जेटली को दी गई, उन्होंने उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाया. अपने काम को लेकर जो उनकी कमिटमेंट थी उसे हमेशा याद किया जाता रहेगा. राज्यसभा में सत्ता पक्ष में रहते हुए या विपक्ष के नेता के तौर पर उन्होंने उस भूमिका को अच्छे तरीके से निभाने का काम किया. सुभाष बराला ने कहा कि ना केवल भारतीय जनता पार्टी बल्कि सभी विपक्षी पार्टियों के लिए भी एक बड़ी हानि है.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में पार्षद के घर 50 किलोग्राम गेहूं की चोरी, सीसीटीवी में कैद चोरी की वारदात

बीजेपी ने 24 और 25 अगस्त के अपने सभी कार्यक्रम स्थगित किए

अरुण जेटली के निधन पर भारतीय जनता पार्टी ने 24 और 25 अगस्त के अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. वहीं मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा को भी 25 तारीख का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है, जो कि अब 26 को होगा बाकी सभी दिनों के कार्यक्रम यथावत रहेंगे.

आशीर्वाद यात्रा में जेपी नड्डा होंगे शामिल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा में 27 अगस्त को बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. 27 अगस्त को इससे पहले जेपी नड्डा तीन जिलों के शक्ति प्रमुखों और अंबाला के बूथ प्रमुखों के साथ बैठक होगी. इसके उपरांत जेपी नड्डा मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा में गुरुग्राम में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details