हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सोनीपत में रोडरेज मामला: रोडरेज में मारे गए बस ड्राइवर के बेटे ने किया सुसाइड, रोडवेज कर्मचारियों ने किया चक्का जाम - हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम

रोडरेज में थार से कुचलकर मौत के घाट उतार दिए गए हरियाणा रोडवेज बस चालक के बेटे ने बुधवार को जहर निगल लिया. देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. संदीप की मौत के बाद गुस्साए हरियाणा रोडवेज के सांझा संघ ने यह ऐलान किया कि जब तक जगबीर के हत्यारे गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक वह हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम (Chakka Jam Haryana Roadways) रखेंगे.

Road Rage in Sonipat
रोडरेज में मारे गए बस ड्राइवर के बेटे ने किया सुसाइड

By

Published : Sep 8, 2022, 11:41 AM IST

सोनीपत: रोडरेज में थार जीप से कुचलकर मारे गए रोडवेज ड्राइवर के छोटे बेटे ने बुधवार को जहर खाकर खुदकुशी कर (Son Commit Suicide after father death in Sonipat) ली. बताया जा रहा है कि संदीप अपने पिता की मौत के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सका. संदीप ने वहीं पर जाकर जहर खाया जहां पिता का अंतिम संस्कार हुआ था. गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां देर रात उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया है. जगबीर के बड़े बेटे दीपक ने मीडिया में बयान देते हुए कहा कि उसके भाई की भी मौत हो चुकी है. क्योंकि उसका भाई पिता की मौत से आहत था. हम अपने भाई के शव का पोस्टमार्टम तब तक नहीं कराएंगे जब तक मेरे पिता के हत्यारे नहीं पकड़े जाते. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है.

संदीप की मौत के बाद गुस्साए हरियाणा रोडवेज के सांझा संघ ने यह ऐलान किया कि जब तक जगबीर के हत्यारे गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक वह हरियाणा रोडवेज का चक्का जाम (Chakka Jam Haryana Roadways) रखेंगे. हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने कहा कि करीब 48 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है. अभी तक जगबीर के हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं. वहीं जगबीर के छोटे बेटे की भी मौत हो चुकी है. हमने जिला प्रशासन और पुलिस को चेताया है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. अभी तक सोनीपत पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

चक्का जाम की वजह से यात्री परेशान-चक्का जाम के देखते हुएसोनीपत बस स्टैंड पर पुलिस की तैनाती भी कर दी गई है. वहीं हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) के इस चक्का जाम के बाद यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों ने बताया कि जो भी सुबह बस स्टैंड पहुंचे तो उन्हें कहीं की भी बस नहीं मिल रही है इसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

क्या है पूरा मामला-हरियाणा के सोनीपत में रोडरेज का मामला मंगलवार को सामने (road rage case in sonipat) आया था. जहां एक थार चालक ने रोडवेज चालक और परिचालक के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी. इस घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना कुंडली थाने के नेशनल हाईवे-44 के पास हुई. घटना को अंजाम देने के बाद थार चालक मौके से फरार हो गया. रोडवेज चालक की मौत के बाद गुस्साए हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने सोनीपत बस डिपो में ताला लगा दिया था. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से मृतक के परिजनों में आक्रोश है.

सोनीपत के गांव सलीमसर माजरा का रहने वाला मृतक जगबीर दिल्ली डिपो में चालक के पद पर तैनात था. वह मंगलवार की सुबह अपने घर से ड्यूटी के लिए निकला था. जगबीर सोनीपत बस डिपो से दिल्ली जाने वाली बस में सवार हो गया. जैसे ही बस बहालगढ़ पहुंची तो चंडीगढ़ से आ रही एक थार जीप के ड्राइवर से रास्ते को लेकर जगबीर की कहासुनी हो गई. जिसके बाद थार चालक ने जगबीर को मारने के लिए बस का पीछा शुरू कर दिया.

बस में सवार जगबीर और परिचालक फतेह सिंह कुंडली थाना से महज 30 मीटर की दूरी पर बस को रुकवाकर नीचे उतरे. उन्होंने थार चालक से बात करनी चाही लेकिन तेज रफ्तार से आ रहे थार चालक ने दोनों पर गाड़ी चढ़ा दी. हादसे में बस चालक जगबीर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं फतेह सिंह को गंभीर चोटें आई हैं. घटना को अंजाम देकर थार चालक मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-सोनीपत में रोडरेज मामला: जहां जली पिता की चिता, वहीं जाकर बेटे ने खा लिया जहर

Road rage case in sonipat: मामूली बहस में थार चालक ने 2 लोगों पर चढ़ाई कार, एक की मौत, 1 की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details