हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सीएए पर चंडीगढ़  में आमने-सामने कांग्रेस और बीजेपी - चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चंडीगढ़ में कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस लोगों में भ्रम फैलाकर देश को हिंसा की आग में जला रही है.

shivraj singh chouhan in chandigarh
shivraj singh chouhan in chandigarh

By

Published : Dec 25, 2019, 7:00 PM IST

चंडीगढ़: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को चंडीगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस व अन्य दलों पर कई आरोप लगाए.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो कानून संसद में सबके सामने पास हुआ है, बाद में उसका विरोध करना जायज नहीं है. जिस समय गृह मंत्री अमित शाह संसद में इस बिल को लेकर चर्चा कर रहे थे उस समय विपक्षी पार्टियों ने इसका विरोध नहीं किया. जिस वजह से यह बिल संसद में पास हो गया लेकिन बाद में सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करने का क्या मतलब है.

सीएए को लेकर हुई हिंसा पर बीजेपी कांग्रेस वाले एक दूसरे पर लगा रहे आरोप.
भाजपा सरकार अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों की रक्षा करना चाहती है और उन लोगों को भारत में शरण देना चाहती है जिन्हें मुस्लिम देशों में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित किया जा रहा है. इसमें गलत कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं सोनिया गांधी से यह पूछना चाहूंगा कि पाकिस्तान में प्रताड़ित हो रहे हिंदू और सिख भाईयों से क्या उन्हें कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस अपने हिंदू और सिख भाईयों की परवाह छोड़कर घुसपैठियों की ज्यादा परवाह कर रही है, देश के लोगों को यह समझना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Domino's को कैरी बैग का चार्ज वसूलना पड़ा महंगा, 5 लाख का लगा जुर्माना

उन्होंने कहा कि राजनीति के मैदान में कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सामना नहीं कर पाई और इसीलिए अब वह देश के लोगों को अपना निशाना बना रही है. वह लोगों में भ्रम फैला कर देश में हिंसा फैला रही है और जानबूझकर देश को जला रही है. लोगों को इस बात को समझना चाहिए की केंद्र सरकार लोगों से नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि लोगों को नागरिकता देने का कानून बना रही है.

शिवराज सिंह ने कहा की नागरिकता बिल को लेकर भाजपा देश में जागरूकता अभियान चलाएगी और यह अभियान पंचायत स्तर पर होंगे ताकि सभी देशवासियों को नागरिकता कानून के बारे में सही और गलत बातों को लेकर जागरूक किया जा सके.

वहीं शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी द्वारा कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि देश में कुछ भी गलत होता है तो बीजेपी वाले बस कांग्रेस पर ही आरोप लगाते हैं. ये हिंसा बीजेपी की देन है, मोदी सरकार ने इतनी जल्दबाजी में ये कानून पास क्यों किया. बीजेपी को चाहिए कि हमारे ऊपर आरोप लगाने की बजाए देश के लोगों की भलाई के लिए काम करें.

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रीय अभियान से जोड़ी जाएगी हेपेटाइटिस-सी, ऐसा करने वाला पहला प्रदेश बनेगा हरियाणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details