हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में सैर करने के लिए निकली ब्रिटिश राजनयिक से बाइक सवार ने की छेड़छाड़, FIR दर्ज - चंडीगढ़ में महिलाएं सुरक्षित नहीं

चंडीगढ़ (Chandigarh) में ब्रिटेन की महिला राजनयिक (British female Diplomat) के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला सुबह करीब 6 बजे सैर करने के लिए निकली थी. शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी को ढूंढा जा रहा है.

senior-british-diplomat-molested-in-chandigarh-police-case-fir
चंडीगढ़ में सैर करने के लिए निकली ब्रिटिश राजनयिक से बाइक सवार ने की छेड़छाड़, FIR दर्ज

By

Published : Oct 7, 2021, 2:00 PM IST

चंडीगढ़:सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ शहर (Chandigarh City) अब महिलाओं के लिए सेफ नहीं रहा. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि चंडीगढ़ में सैर पर निकली महिला के साथ एक बाइक सवार ने छेड़छाड़ और धक्का-मुक्की है. बताया जा रहा है कि जिस महिला के साथ यह छेड़छाड़ ‌की घटना हुई है. वह ब्रिटिश राजनयिक (British Diplomat) बताई जा रही है. यह घटना बुधवार सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला सुबह की सैर कर रही थी और वह सेक्टर-9 से सेक्टर-10 स्थित लॉन टेनिस एसोसिएशन कॉमपलेक्स की ओर जा रही थी. तभी एक बाइक सवार एक बदमाश ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए उसे धक्का दिया. महिला का आरोप है कि युवक ने उसे पीछे से छुआ भी है. इस दौरान वह आरोपी के पीछे दौड़ी, लेकिन वह तब तक भाग चुका था. पीड़ित महिला चंडीगढ़ के सेक्टर 9 में रहती है.

इस घटना के बाद महिला ने आईपीसी की धारा 354-A के तहत सेक्टर-3 में केस दर्ज करवा दिया है. पीड़ित महिला ने बताया कि वह ब्रिटेन की सीनियर राजनयिक है और ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन (British Deputy High Commission) चंडीगढ़ में काम करती है. इस घटना के बाद ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन में महिला ने शिकायत भी की है. जिसके बाद ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन ने इसकी जानकारी दी है.

चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 354-A के तहत सेक्टर-3 पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस आरोपी का पता लगाने के लिए सीसीटीवी वीडियो खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: दर्दनाक सड़क हादसे में एक शख्स की गई जान, 8 गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details