हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

खिलाड़ी सम्मान समारोह के बाद स्थगित हुआ ये भी कार्यक्रम, जानें वजह - postponed

खिलाड़ी सम्मान समारोह के बाद हरियाणा सरकार ने 3 जुलाई को होने वाले सक्षम समारोह को भी स्थगित कर दिया है.

सक्षम समारोह स्थगित

By

Published : Jul 3, 2019, 12:01 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित होने वाले सक्षम समारोह के लिए अभी विद्यार्थियों को और इतंजार करना होगा. शिक्षा विभाग की ओर से तीन जुलाई को होने वाले इस समारोह स्थगित कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री इन दिनों हरियाणा में नहीं है और सीएम मनोहर लाल भी अन्य कार्यक्रम में व्यस्त हैं जिसकी वजह से ये कार्यक्रम नहीं हो पा रहा है.शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार समारोह में प्रदेश के 640 मेधावियों को यह सम्मान मिलना था.

  • साल 2016 -17 के 100 मेधावी
  • साल 2017 - 18 के 100 मेधावी
  • साल 2018 -19 के 440 मेधावी

10 जुलाई को हो सकता है कार्यक्रम
शैक्षणिक सत्र 2016-17, 2017-18 व 2018-19 के दसवीं के परीक्षा परिणाम में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सक्षम सम्मान समारोह के अंतर्गत लैपटॉप बांटे जाने थे. शिक्षा विभाग की ओर से यह कार्यक्रम तीन जुलाई को तय किया गया था, परंतु सोमवार को विभाग की ओर से एक पत्र जारी किया गया है. इस पत्र के अनुसार कार्यक्रम को आगामी सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. माना जा रहा है कि ये कार्यक्रम 10 जुलाई को हो सकता है. हालाकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details