चंडीगढ़:हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित होने वाले सक्षम समारोह के लिए अभी विद्यार्थियों को और इतंजार करना होगा. शिक्षा विभाग की ओर से तीन जुलाई को होने वाले इस समारोह स्थगित कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री इन दिनों हरियाणा में नहीं है और सीएम मनोहर लाल भी अन्य कार्यक्रम में व्यस्त हैं जिसकी वजह से ये कार्यक्रम नहीं हो पा रहा है.शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार समारोह में प्रदेश के 640 मेधावियों को यह सम्मान मिलना था.
- साल 2016 -17 के 100 मेधावी
- साल 2017 - 18 के 100 मेधावी
- साल 2018 -19 के 440 मेधावी