चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन निकिता हत्याकांड को लेकर पक्ष और विपक्ष में गर्मा गर्मी देखने को मिली. फरीदाबाद के एनआईटी क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कहा कि निकिता ने जब शादी से इंकार कर दिया तो तौसीफ ने उसकी हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है, सरकार इस पर अपना जवाब दे.
'हरियाणा में अपराध बढ़ने की स्पीड कम'
इसके जवाब में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि निकिता की हत्या के लिए जिम्मेदार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सरकार ने मामले की गहनता से जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. विज ने कहा कि ये कहना गलत है कि हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं. राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो की रिपोर्ट 2019 के अनुसार हरियाणा में 2018 की तुलना में महिला अपराधों में 2.49% की वृद्धि हुई है. जबकि देश में अपराध बढ़ने की ये दर 7.3% है.
'लव जिहाद पर कानून बनाने पर हो रहा विचार'