हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

1 मई से शुरू हो रहा है कोरोना वैक्सीनेशन, यहां जानिए कहां और कैसे करना है रजिस्ट्रेशन

एक मई से शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन के लिए हरियाणा सरकार ने कुल 66 लाख वैक्सीन डोज़ का ऑर्डर दिया है. हरियाणा सरकार की तरफ से कोविशील्ड की 40 लाख वैक्सीन डोज़ जबकि 26 लाख कोवैक्सीन की डोज़ का ऑर्डर दे दिया गया है.

registration-for-corona-vaccination-will-starts-today-in-haryana
आज से कोरोना टीकाकरण के लिए होगा रजिस्ट्रेशन, ऐसे खुद का करवा सकते हैं पंजीकरण

By

Published : Apr 28, 2021, 7:06 AM IST

Updated : Apr 28, 2021, 8:51 PM IST

चंडीगढ़:देश में कोरोना टीकाकरण का अगला चरण 1 मई से शुरू हो रहा है. अबतक 45 साल से ऊपर के लोग ही कोरोना का टीका लगवा सकते थे, लेकिन 1 मई से 18 साल से लेकर 44 साल तक के लोगों को भी वैक्सीन लगवाई जाएगी. यहां पर ये बताना जरूरी है कि हरियाणा में ये वैक्सीन फ्री में लगाई जाएगी, जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. आइए जानते हैं. ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट में जानिए हरियाणा में कुल कितने लोगों का वैक्सीनेशन होगा और इसके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या है.

ये भी पढ़ें-बिना कोरोना वैक्सीन लगवाए नहीं हो पाएगी हज यात्रा, जानिए क्या हैं नए निर्देश

केंद्र सरकार की तरफ से जो नियम रजिस्ट्रेशन को लेकर बनाए गए हैं. उन्हीं के तहत हरियाणा में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा. हरियाणा सरकार की तरफ से अपने स्तर पर वैक्सीनेशन की तैयारी शुरू कर दी गई है.

1 मई से शुरू हो रहा है कोरोना वैक्सीनेशन

ये भी पढ़ें-हरियाणा में मुफ्त लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन, जानिए क्या है प्रक्रिया

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर वैक्सीन लगाने के लिए आपको कैसे और कहां रिजस्ट्रेन करना पड़ेगा. आप कोविन या फिर आरोग्य सेतु एप पर वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रिजस्ट्रेशन कर सकते हैं.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Last Updated : Apr 28, 2021, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details