चंडीगढ़:देश में कोरोना टीकाकरण का अगला चरण 1 मई से शुरू हो रहा है. अबतक 45 साल से ऊपर के लोग ही कोरोना का टीका लगवा सकते थे, लेकिन 1 मई से 18 साल से लेकर 44 साल तक के लोगों को भी वैक्सीन लगवाई जाएगी. यहां पर ये बताना जरूरी है कि हरियाणा में ये वैक्सीन फ्री में लगाई जाएगी, जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. आइए जानते हैं. ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट में जानिए हरियाणा में कुल कितने लोगों का वैक्सीनेशन होगा और इसके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या है.
ये भी पढ़ें-बिना कोरोना वैक्सीन लगवाए नहीं हो पाएगी हज यात्रा, जानिए क्या हैं नए निर्देश