चंडीगढ़: देश में लॉक डाउन के कारण लोग अपने घरों में रह कर ही इस बार बैसाखी मना रहे हैं. वहीं प्रदेश के नेताओं और मंत्रियों ने प्रदेशवासियों को ट्विटर के माध्यम से बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दी हैं और लोगों से अपील की है कि घर के अंदर रह कर ही पर्व मनाएं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके बैसाखी की बधाईयां दी और लिखा कि बैसाखी नई किरण, नई उम्मीद, नई शुरुआत का प्रतीक है. आशा करता हूं यह बैसाखी कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक नई शुरुआत लेकर आए. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे घर पर रहें व घर में बैसाखी मनाए और दुनिया के लिए एक नई शुरुआत की प्रार्थना करें.
वहीं हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ट्वीट करके प्रदेशवासियों का बैसाखी की बधाईयां दी और लिखा कि अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व बैसाखी की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.