चंडीगढ़:मुख्यमंत्री ने बुधवार को विधायकों को डिनर पर बुलाया. डिनर से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने आवास पर चंडीगढ़ में विधायकों की मीटिंग ली. इस बैठक में बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद भी शामिल हुए.
राकेश दौलताबाद से खास बातचीत
मीटिंग के बाद गुरुग्राम जिले की बादशाहपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद ने ईटीवी भारत हरियाणा से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि बैठक में सीएम ने सभी विधायकों से 90 विधानसभा की समस्याओं और उनके समाधान के बार में राय ली. उन्होंने कहा कि बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा नहीं हुई. विधायक राकेश ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को विभाग दिया जाए जो योग्य हो. काम करने वाले विधायक को मंत्री बनाया जाए.
कौन-कौन हुआ बैठक में शामिल?
इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और संगठन मंत्री सुरेश भट्ट शामिल हुए. साथ ही हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज भी इस बैठक में मौजूद रहे. इस बैठक में निर्दलीय विधायकों में रणजीत सिंह, धर्मपाल गोंदर, नयनपाल रावत, रणधीर गोलन, राकेश दौलताबाद और बलराज कुंडू शामिल हुए.