चंडीगढ़:पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की अधीनस्थ अदालतों में अनुशासनहीनता और लापरवाही के मामले में लगातार पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से कार्रवाई की जा रही है. अनुशासनहीनता और लापरवाही के मामले में कार्रवाई करते हुए हाईकोर्ट ने गुरुवार को पहली बार एक साथ 16 जजों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लिया है.
इससे पहले भी हाईकोर्ट अधीनस्थ अदालतों के जजों के खिलाफ कार्रवाई का फैसला लेता रहा है. जिन 16 जजों पर कार्रवाई की गई उनमें जम्मू कश्मीर के कठुआ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामले की सुनवाई करने वाले पंजाब कैडर के डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज तेजविंदर सिंह का नाम भी शामिल है.
ये फैसला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और अन्य जजों की ओर से लिया गया. साथ ही दो एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज वेदपाल गुप्ता और राजेंद्र गोयल को कंपलसरी रिटायर करने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने 8 अधिकारियों के खिलाफ की कार्रवाई की शिफारिश