चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा है कि किसानों के लिए सरकार और बाजार में संतुलन होना बहुत जरूरी है. चंडीगढ़ में उन्होंने कहा कि जब बाजार में किसानों को उनकी उपज का सही भाव नहीं मिलता है तो सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उसकी खरीद करती है.
केंद्र ने किसानों के लिए बाजार और सरकार के बीच संतुलन बनाने के लिए ही तीन कृषि कानून बनाए हैं. ओपी धनखड़ ने कहा कि किसान आंदोलन में अब कुछ राजनीतिक एजेंडा रखने वाले लोग शामिल हो गए हैं. जब किसी आंदोलन में राजनीतिक इच्छाओं वाले लोग शामिल हो जाते हैं तो वे आंदोलन के जरिए अपनी राजनीतिक रोटियां ही सेकते हैं.