चंडीगढ़: भारतीय हॉकी के सितारे और गोल मशीन के नाम से मशहूर रहे हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर के निधन के बाद हर किसी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किए. हरियाणा के राजनेताओं ने भी हॉकी के जादूगर के दुनिया से विदा लेने पर ट्विटर के जरिए दुख व्यक्त किया.
ट्विटर के जरिए नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.
हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा का ट्वीट. वहीं राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने मशहूर हॉकी खिलाड़ी के निधन पर लिखा कि भारत को तीन बार ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जिताने वाले बलबीर सिंह सीनीयर जी हमारे बीच नही रहे. ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शरण दें, भावभीनी श्रधांजलि. भारतीय हॉकी के स्वर्णिम काल के प्रकाश-पुंज रहे बलबीर सिंह जी का 1952 ओलंपिक फाईनल में पांच गोलों का कीर्तिमान आज भी कायम है.
बीजेपी नेता और ओलंपियन पहलवान योगेश्वर दत्त ने हॉकी के जादूगर के निधन पर लिखा कि तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता महान हाकी खिलाड़ी श्री बलबीर सिंह जी के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. श्री बलबीर सिंह जी का निधन हॉकी के साथ ही साथ समूचे खेल जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.
कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने भी बलबीर सिंह सीनियर के निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि बलबीर सिंह जी का निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. वहीं कांग्रेस नेता चिरंजीव राव ने भी बलबीर सिंह के निधन पर ट्वीट किया और लिखा कि महान हाकी खिलाड़ी श्री बलबीर सिंह जी के निधन का समाचार सुनकर बेहद दुख हुआ.
हॉकी के जादूगर ने दुनिया को कहा अलविदा
बलबीर सिंह सीनियर दुनियाभर में गोल मशीन के नाम से मशहूर थे. भारत ने हॉकी में ओलंपिक लंदन (1948), हेल्सिंकी (1952) और मेलबोर्न (1956) में गोल्ड मेडल जीता था, खास बात यह है कि इन तीनों टीमों में बलबीर सिंह सीनियर मेडल विजेता टीम के हिस्सा थे. साल 1948 के लंदन ओलंपिक में अर्जेंटिना के खिलाफ उन्होंने 6 गोल दागे थे, इस मैच में भारत 9-1 से जीता था. इसी ओलंपिक के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया था, इस मैच में उन्होंने पहले 15 मिनट में दो गोल किए थे.
ओलंपिक फाइनल में पांच गोल का रिकॉर्ड आज भी कायम
वहीं हेल्सिंकी ओलंपिक के फाइनल मैच में उन्होंने हॉलैंड के खिलाफ फाइनल मैच 5 गोल दागे थे, जिसका रिकार्ड आज भी गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज है. वहीं साल 1954 में सिंगापुर टूर पर गई टीम इंडिया ने कुल 121 गोल किए थे, जिसमें 84 गोल अकेले बलबीर सिंह सीनियर के थे. इसके अलावा साल 1955 में न्यूजीलैंड-आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने 203 गोल किए, जिसमें 121 गोल बलबीर सिंह सीनियर के थे. यह वह दौर था, जब वर्ल्ड मीडिया ने उनके नाम के साथ गोल मशीन लगाना शुरू कर दिया था.
ये भी पढ़ें-गोल मशीन के नाम से मशहूर हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का निधन