हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Petrol Diesel Rate in Haryana: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए क्या है आपके शहर में भाव - Petrol Diesel Price Today 16 June 2022

महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए आज भी राहत भरी खबर है. आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Rates) जारी कर दिए हैं. आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव (Petrol Diesel Price Today 16 June 2022) नहीं हुआ है.

Petrol Diesel Rate in Haryana
पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी

By

Published : Jun 16, 2022, 7:24 AM IST

Updated : Jun 16, 2022, 8:19 AM IST

चंडीगढ़:महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए आज राहत भरी खबर है. आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Rates) जारी कर दिए हैं. आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव (Petrol Diesel Price Today 16 June 2022) नहीं हुआ है. बता दें कि 22 मई से देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 124 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है, जो महीने में सबसे उच्च स्तर है.

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा वीरवार (Petrol Diesel Rate in Haryana) को जारी रेट लिस्ट के मुताबिक प्रदेश में आज एक लीटर पेट्रोल के दाम 97.31 रुपये प्रति लीटर है. जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 91.08 रुपये पहुंच गई है. हरियाणा में बुधवार को सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल सिरसा में बिक रहा है. यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98.85 रुपये पहुंच गई है. जबकि डीजल के दाम 91.13 रूपये प्रति लीटर है. बात अगर राजधानी चंडीगढ़ की करें तो पिछले एक हफ्ते से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ (Petrol Diesel Price In Chandigarh) है. यहां आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.20 रुपये है, जबकि डीजल के दाम 84.26 पैसे पहुंच गए हैं.

जिला पेट्रोल डीजल
अंबाला 97.84 रुपये प्रति लीटर 90.31 रुपये प्रति लीटर
भिवानी 97.61 रुपये प्रति लीटर 90.46 रुपये प्रति लीटर
चरखी दादरी 97.05 रुपये प्रति लीटर 89.92 रुपये प्रति लीटर
फरीदाबाद 97.49 रुपये प्रति लीटर 90.35 रुपये प्रति लीटर
फतेहाबाद 97.58 रुपये प्रति लीटर 90.42 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम 97.10 रुपये प्रति लीटर 89.96 रुपये प्रति लीटर
हिसार 97.09 रुपये प्रति लीटर 89.94 रुपये प्रति लीटर
कैथल 97.06 रुपये प्रति लीटर 90.47 रुपये प्रति लीटर
करनाल 96.67 रुपये प्रति लीटर 89.53 रुपये प्रति लीटर
मेवात 97.58 रुपये प्रति लीटर 90.43 रुपये प्रति लीटर
पंचकूला 97.71 रुपये प्रति लीटर 90.54 रुपये प्रति लीटर
पानीपत 96.60 रुपये प्रति लीटर 89.47 रुपये प्रति लीटर
रेवाड़ी 96.72 रुपये प्रति लीटर 89.60 रुपये प्रति लीटर
रोहतक 97.23 रुपये प्रति लीटर 90.08 रुपये प्रति लीटर
सोनीपत 96.93 रुपये प्रति लीटर 89.78 रुपये प्रति लीटर
सिरसा 98.31 रुपये प्रति लीटर 91.13 रुपये प्रति लीटर
यमुनानगर 97.32 रुपये प्रति लीटर 90.16 रुपये प्रति लीटर

वहीं राष्ट्रीय बाजार में पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया. मई महीने में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी क्योंकि ईंधन की दरें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थीं. पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी आने से आम आदमी को थोड़ी बहुत राहत मिली. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. इस आधार पर देश की तेल कंपनियां रोजान पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव करती (Petol Diesel Price In Haryana) हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव हर दिन सुबह 6 बजे से लागू होता है.

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट (Indian Oil website) के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा. बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

Last Updated : Jun 16, 2022, 8:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details