हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Petrol Diesel Price: हरियाणा में फिर सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, जानें क्या है नई कीमत

हरियाणा में आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price Today) में बदलाव हुआ है. प्रदेश में आज पेट्रोल की कीमत में 0.03 पैसे की कमी आई है. जिसके बाद हरियाणा में पेट्रोल अब 98.78 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.

petrol-diesel-price-today-haryana-26-august-2021
Petrol Diesel Price: हरियाणा में फिर सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल

By

Published : Aug 26, 2021, 11:48 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में आज फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price Today) में बदलाव देखने को मिला है. हालांकि तेल कंपनियों की तरफ से आज लोगों को कुछ राहत जरूर मिली है. आज पेट्रोल की कीमत में 0.03 पैसे की कमी आई है. जिसके बाद पेट्रोल का दाम 98.78 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. वहीं आज डीजल के दामों में 0.03 पैसे की कमी हुई है. जिसके बाद डीजल की कीमत 89.20 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है. वहीं अब प्रदेश के भिवानी और सिरसा में ही पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हैं.

आज भिवानी में पेट्रोल की कीमत (Bhiwani Petrol Price) में 0.40 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 100.02 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 90.33 रुपये प्रति लीटर है. भिवानी के अलावा सिरसा में पेट्रोल के दाम 100.37 रुपये प्रति लीटर हैं. बता दें कि, देश में पेट्रोल की कीमतों में रोजाना बदलाव होता है और इसलिए इसे नियमित आधार पर संशोधित किया जाता है.

पेट्रोल की दरों में हर रोज सुबह 6 बजे बदलाव किया जाता है. विदेशी मुद्रा के अंतर के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें क्या हैं. इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. इन्हीं मानकों के आधार पर रोज पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं.

पेट्रोल की कीमत को कई कारक निर्धारित करते हैं- जैसे रुपये से अमेरिकी डॉलर विनिमय दर, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकेत, ईंधन की मांग, आदि. जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं, तो भारत में ईंधन की कीमत बढ़ जाती है. पेट्रोल दर रिफाइनरियों, उत्पाद शुल्क, डीलर कमीशन और मूल्य वर्धित कर या वैट में भुगतान जोड़कर तय की जाती है. इन्हें जोड़ने के बाद पेट्रोल का खुदरा बिक्री मूल्य लगभग दोगुना हो जाता है.

ये भी पढ़ें-रणजीत सिंह हत्याकांड में डेरा प्रमुख पर आज नहीं आएगा फैसला, राम रहीम पर हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details