चंडीगढ़/नई दिल्ली:कोरोना वायरस से बचाव के लिए हैंड सैनिटाइजर इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है लेकिन इसी हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल एक युवक को भारी पड़ गया. एल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर के इस्तेमाल के बाद ये व्यक्ति ऐसा झुलसा कि इसे गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. फिलहाल वो खतरे से बाहर है.
दरअसल 44 साल का ये युवक हरियाणा के रेवाड़ी का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि बीते दिन ये अपने घर पर साफ-सफाई का काम कर रहा था. रसोई में इसकी पत्नी खाना बना रही थी. उसी वक्त हैंड सैनिटाइजर इसके कुर्ते पर गिर गया. गैस से दूरी होने बाद भी एल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर से निकले फ्यूम ने आग पकड़ ली और ये व्यक्ति झुलस गया.
एल्कोहल होने के कारण आग पकड़ी