चंडीगढ़: पिछले दो दिनों से शहर में बढ़ी गर्मी के बाद बुधवार को सुबह 11 बजे प्री-मानसून की बारिश होने के बाद शहर का मौसम सुहाना हो गया. बारिश होने से शहर का अधिकतम तापमान भी लुढ़ककर 30 डिग्री तक पहुंच गया है.
शहर में अगले कुछ दिन बारिश की संभावना
चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में मौसम खुलेगा जिससे गर्मी बढ़ेगी और उमस में भी बढ़ोतरी होगी, लेकिन जून के अंतिम दिनों में फिर से बारिश होने का अनुमान है. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने दी जानकारी. मंगलवार को शहर में सुबह से ही तेज धूप निकली रही. इसके साथ ही दिन भर गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है. गर्मी की वजह से लोग दिनभर अपने घरों में ही दूबके रहे. शाम होने पर ही लोग शहर के पार्कों और सुखना लेक पर दिखाई दिए. शहर का अधिकतम तापमान भी 35.8 डिग्री दर्ज किया गया था जो कि सामान्य से दो डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री दर्ज किया गया था, लेकिन बुधवार को हुई बारिश गर्मी से राहत दी और तापमान भी कम हो गया.
निदेशक सुरेंद्रपाल शर्मा के मुताबिक शहर में मानसून ने दस्तक दे दी है और प्री मानसून की बारिश होनी शुरू हो गई है. इस बार पहले के मुकाबले अच्छी बारिश होने की पूरी संभावना है. बुधवार तड़के हुई बारिश के बाद शहर में बढ़ती गर्मी से लोगों को राहत भी मिली है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के बाद सीएम मनोहर लाल का पहला दिल्ली दौरा, केंद्रीय नेताओं से मिलेंगे