चंडीगढ़/दिल्ली: हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ इन दिनों लगातार दिल्ली का दौरा कर संगठन के लोगों और सरकार के मंत्रियों से मिल रहे हैं. सोमवार को उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार मुलाकात की.
राष्ट्रपति भवन में ओपी धनखड़
चंडीगढ़/दिल्ली: हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ इन दिनों लगातार दिल्ली का दौरा कर संगठन के लोगों और सरकार के मंत्रियों से मिल रहे हैं. सोमवार को उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार मुलाकात की.
राष्ट्रपति भवन में ओपी धनखड़
ओपी धनखड़ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले. बता दें कि इससे पहले ओपी धनखड़ दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी मुलाकात की थी. इस दौरान प्रदेश के ताजा हालात और आने वाले बरोदा उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई थी. अभी ओपी धनखड़ का बीजेपी के कई और मंत्रियों से मिलने का भी कार्यक्रम है.
ये भी पढ़ें:शराब घोटाले को लेकर विज-दुष्यंत में टकराव! क्या अब सीएम करवाएंगे विजिलेंस जांच ?